Mulayam Singh Yadav Health: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज उपचार के दौरान निधन हो गया. बीते कई दिनों से उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी, उनकी तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा था, बल्कि हालत लगातार नाजुक होती जा रही थी. इस बीच ‘धरतीपुत्र’ ने आज उपचार के दौरान अंतिम सांंल ली.


मुलायम सिंह यादव को दी जा रही थी जीवन रक्षक दवाएं

इससे पहले, मेदांता अस्पताल ने अपने बुलेटिन में बताया था कि, उन्हें लगातार जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के संरक्षक बीते 22 अगस्त से अपने नियमित मेडिकल चेकअप और परीक्षाओं के लिए इलाज करा रहे हैं. दो अक्टूबर को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था.