16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:42 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP Nikay Chunav: यूपी में कब होंगे नगर निकाय चुनाव, 23 से 4 जनवरी तक कोर्ट बंद, 16 फरवरी से बोर्ड एग्जाम

Advertisement

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है. दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि 23 से 04 जनवरी तक कोर्ट बंद रहेंगे, और 16 फरवरी से बोर्ड एग्जाम होने है. ऐसे में सत्ताधारी दल से जुड़े नेताओं के साथ ही अन्य पार्टी के प्रमुख भी नगर निकाय चुनाव 3 से 4 महीने आगे बढ़ने की बात कहने लगे हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bareilly News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना पर हाईकोर्ट ने 20 दिसंबर तक रोक लगाई है. मगर इस रोक के बाद नगर निकाय चुनाव के अप्रैल और मई में होने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सत्ताधारी दल से जुड़े नेताओं के साथ ही अन्य पार्टी के प्रमुख नेता भी नगर निकाय चुनाव 3 से 4 महीने आगे बढ़ने की बात कहने लगे हैं. यूपी की नगर निकायों का कार्यकाल खत्म होने लगा है, तो वहीं कई निकाय का खत्म हो चुका है. निकायों में प्रसाशकों बैठाया जा रहा है. इसको लेकर कई दिन पहले शासन से पत्र भी जारी हो चुका है.

- Advertisement -

नए आरक्षण में एक भी निकाय ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं

उत्तर प्रदेश की 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 545 नगर पंचायतों का आरक्षण 5 दिसंबर को जारी किया गया था. निकाय के वार्ड का आरक्षण पहले ही जारी हो चुका है. यूपी की 762 निकाय में पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर याचिका दायर की गई हैं. 545 नगर पंचायत के आरक्षण में 182 महिलाओं को, 26 एससी महिला, 48 एससी, 49 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, 97 अन्य पिछड़ा वर्ग, 107 महिला, और 217 अनारक्षित हैं. पिछली बार बरेली की 20 में से 12 निकाय ओबीसी (पिछड़ा वर्ग) के लिए आरक्षित थी, लेकिन नए आरक्षण में एक भी निकाय ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं है. इसीलिए यह मामला कोर्ट में गया था.

20 दिसंबर तक अधिसूचना जारी करने पर रोक

कोर्ट ने लगातार तीन बार रोक लगाई है. मगर, इस समय नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 20 दिसंबर तक जारी करने पर रोक है. 20 दिसंबर को एक बार फिर सुनवाई होगी. कोर्ट सरकार के जवाब से संतुष्ट हो गई, तो फैसला आएगा. मगर, यह सुनवाई 21, 22, और 23 दिसंबर तक चलेगी. इसके बाद 24 को अंतिम शनिवार, 25 दिसंबर का क्रिसमस होली डे है. 26 दिसंबर से 2 फरवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. नए साल में भी कई छुट्टियां हैं.

बोर्ड के प्रैक्टिकल के कारण चुनाव टलने की उम्मीद

अगर, नए साल में फैसला आता भी है, तो चुनाव को कम से कम 35 से 45 दिन का वक्त चाहिए होगा. मगर, इस वक्त से पहले ही 16 फरवरी से यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल शुरू हो जाएंगे. यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक चलेंगे. इसके बाद एग्जाम होने हैं. यह मार्च तक होंगे. इससे साफ है कि चुनाव अप्रैल-मई में होंगे. निकाय चुनाव के लिए कॉलेज, स्कूल में मतदान बूथ बनाए जाएंगे. मगर, बोर्ड एग्जाम के चलते यह संभव नहीं है. इसलिए चुनाव टलने की उम्मीद है.

20 दिसंबर तक अधिसूचना जारी करने पर क्यों लगी है रोक

इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर 20 दिसंबर तक रोक लगाई है. राज्य सरकार को भी आदेश दिया है कि तब तक अनंतिम आरक्षण की अधिसूचना को फाइनल न घोषित करें. कोर्ट ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को उचित आरक्षण का लाभ दिए जाने व सीटों के रोटेशन के मुद्दों को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया था. 20 दिसंबर को ही इस मामले में सुनवाई होनी है.

Also Read: UP: बसपा का राष्ट्रीय दल का दर्जा खतरे में, निकाय और लोकसभा चुनाव आखिरी मौका, जानें क्या है बचाव का प्लान
28 अक्टूबर को जारी हुई थी अधिसूचना

2017 नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 28 अक्टूबर को जारी हुई थी. इसके बाद नवम्बर में चुनाव संपन्न कराकर दिसंबर में काउंटिंग हुई थी. मगर, इस बार 19 दिसंबर तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें