Kisan Andolan : कृषि कानून को लेकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कूद पड़े हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि अब किसानों के समर्थन में सपा के कार्यकता पूरे राज्य में आंदोलन करेंगे. अखिलेश ने इसी के साथ पदयात्रा करने की बात भी कही है.

कन्नौज से पदयात्रा – अखिलेश यादव किसान आंंदोलन की समर्थन में कन्नौज से पदयात्रा निकालेंगे. कन्नौज से डिंपल यादव चुनाव लड़ती हैं. हालांकि इस बार उन्हें लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक सरकार किसानों की मांग नहीं मानेगी, तब तक समाजवादी राज्य में पदयात्रा करेंगे.

लालू की पार्टी ने किया था समर्थन- अखिलेश यादव से पहले बिहार में लालू की पार्टी राजद ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया था. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को गांधी मैदान के बाहर धरना भी दिया था.

इधर, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के किसान गेहूं और धान के मुख्य उत्पादक हैं, और वे विरोध कर रहे हैं. अगर जल्द ही स्थिति का हल नहीं किया गया, तो हम देश भर के किसानों को उनके साथ देखेंगे.

Also Read: Kisan Andolan New: किसान आंदोलन में पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह का बड़ा ऐलान, कहा- कृषि कानून वापस नहीं लिए तो लौटा दूंगा खेल रत्न

Posted By : Avinish kumar mishra