खरमास आज से हो रहा शुरू, राजनीतिक दलों के इन कामों पर लगेगा ब्रेक, टिकट दावेदारों को भी करना होगा इंतजार
Up Chunav 2022: हिंदू धर्म के अनुसार गुरु बृहस्पति की राशि धनु है. मान्यता के अनुसार सूर्यदेव जब भी देवगुरु बृहस्पति की राशि में भ्रमण करते हैं तो मनुष्य के लिए यह समय अच्छा नहीं माना जाता है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/kharmas-upay-1024x600.jpg)
यूपी में खरमास महीने शुरू होते ही आज से राजनीतिक दलों के कई कामों पर ब्रेक लग जाएगा. बताया जा रहा है कि पार्टी के टिकट दावेदारों को भी अब एक महीने तक का इंतजार करना होगा. खरमास महीने में कोई भी पार्टी टिकट वितरण, संगठन विस्तार वगैरह काम नहीं करती है.
हिंदू धर्म में आज से पूस महीने की शुरूआत हो रही है. इस दौरान का पूरा एक महीना खरमास के नाम से जाना जाता है. खरमास के दौरान राजनीतिक दल से लेकर आम लोग तक कोई भी शुभ काम नहीं करते हैं. बताया जा रहा है कि मेनिफेस्टो भी अब खरमास खत्म होने के बाद ही राजनीतिक दलों द्वारा जारी किया जाएगा.
हिंदू धर्म के अनुसार गुरु बृहस्पति की राशि धनु है. मान्यता के अनुसार सूर्यदेव जब भी देवगुरु बृहस्पति की राशि में भ्रमण करते हैं तो मनुष्य के लिए यह समय अच्छा नहीं माना जाता है. इसलिए खरमास में समस्त बड़े मांगलिक कार्य को करने की मनाही होती है. खरमास खत्म होने के बाद ही शुभ कार्य शुरू होते हैं. खरमास 14 दिसंबर 2021 दिन गुरुवार से शुरू हो रहा है, जो 14 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार तक रहेगा.
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में किए जाने की संभावनाएं है. बताया जा रहा है कि विधानसभा का चुनाव 6-8 चरणों में कराया जा सकता है. यूपी के 403 सीटों पर विधानसभा का चुनाव होना है.
चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारी पूरी है. समाजवादी पार्टी इस बार रालोद, सुभाषपा, अपना दल (कृष्णा पटेल) और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ चुनाव लड़ेगी. वहीं बीजेपी भी गठबंधन तैयार कर ली है. संजय निषाद और अपना दल (अनुप्रिया पटेल) के साथ मिलकर बीजेपी चुनाव लड़ेगी.
Also Read: Kharmas 2021 : आज से शुरू हो रहा है खरमास, जानें कब समाप्त होगा