उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Former UP CM Kalyan Singh) की अस्थियों को उनके बेटे राजवीर ने शुक्रवार को नरौरा इलाके में गंगा नदी में विसर्जित कर दिया. यूपी के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह की अस्थियां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विसर्जित (Ashes Immersed In Ganga) की गईं.

कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के पुत्र सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजूभैया ने जहां अस्थि विसर्जन किया. वहीं आर्य समाज के आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया. इस मौके पर राजवीर सिंह पिता को याद कर भावुक हो गए. इससे पहले दिन में कल्याण सिंह के पोते और उत्तर प्रदेश के मंत्री संदीप सिंह ने अंतिम संस्कार स्थल से अस्थियां एकत्र कीं.

कल्याण सिंह का 21 अगस्त को लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लखनऊ में सिंह के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. कल्याण सिंह का सोमवार को नरोरा में गंगा तट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था.

अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों सहित कई केंद्रीय और राज्य मंत्री शामिल हुए थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को अलीगढ़ जिले के अतरौली स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी थी. (इनपुट:भाषा)

Also Read: Kalyan Singh Last Rites: कल्याण सिंह पंचतत्व में विलीन, ‘BJP के बड़े रामभक्त’ को लोगों ने नम आंखों से दी विदाई