Gyanvapi Dispute: वकीलों की हड़ताल के चलते आज नहीं होगी सुनवाई, मुस्‍ल‍िम पक्ष ने मांगा दो दिन का समय

जिला शासकीय अधिवक्ता की तरफ से सील की गई जगह के तीन अलग-अलग बिंदुओं समेत महिला वादियों की तरफ से दायर की गई याचिका पर सुनवाई न्यायालय में होनी थी. मगर आज प्रदेश भर में वकीलों की हड़ताल है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2022 2:36 PM
an image

Gyanvapi Masjid Dispute: ज्ञानवापी विवाद में दो अलग-अलग मामलों में आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण टल गई है. अब इन मामलों में नई तारीख मिलेगी. जिला शासकीय अधिवक्ता की तरफ से सील की गई जगह के तीन अलग-अलग बिंदुओं समेत महिला वादियों की तरफ से दायर की गई याचिका पर सुनवाई न्यायालय में होनी थी. मगर आज प्रदेश भर में वकीलों की हड़ताल है. इसीलिए सुनवाई नहीं हो सकी.

ज्ञानवापी परिसर मामले में मुस्लिम पक्ष ने अपनी आपत्ति याचिका दायर करने के लिए अदालत से दो दिन का समय मांगा है. कहा है कि वकील आज हड़ताल पर हैं और कोर्ट कमिश्नर को भी अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे के दौरान मिली शिवलिंग को लेकर मामला गहराता जा रहा है. इस बीच वादी महिलाओं ने 17 मई को कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर मस्जिद के वजूखाने में मिले शिवलिंग की पैमाइश कराने की मांग की है. साथ ही मांग की है कि शिवलिंग के उत्तर की दीवार और नंदी के सामने बंद तहखाने को तोड़कर कमीशन कार्यवाही पूरी की जाए. कोर्ट ने इस प्रकरण पर 18 मई यानी आज सुनवाई होनी थी.

Exit mobile version