Greater Noida Crime News: यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है. गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू के सिटी पार्क में नए साल की पार्टी के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सोसायटी के रहने वाले कुछ लोगों ने पार्टी के दौरान महिलाओं के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश की. इस दौरान महिलाओं ने उनका विरोध किया. जिसके बाद वे लोग महिलाओं के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों से मारपीट  हो गई.

तीन लोगों हिरासत में

इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि फर्स्ट एवेन्यू सिटी पार्क में नए साल सेलिब्रेट किया जा रहा था. इस दौरान सोसायटी के ही रहने वाले कुछ दबंग महिलाओं को जबरदस्ती पास खींचकर सेल्फी लेने की कोशिश की. जिसपर महिलाओं ने विरोध किया. ये देखकर महिलाओं के परिवार वाले वहां पहुंच गए और दबंगों के साथ जमकर मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बताया कि जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उन सभी के खिलाफ कड़ी सी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हुआ है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दो गुट आपस में जमकर मारपीट कर रहे हैं. इस दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Also Read: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में तेंदुआ देखे जाने के बाद दहशत, सर्च ऑपरेशन के बाद वन विभाग ने कही ये बात…

पुलिस ने सभी घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं सोसाइटी के लोगों का कहना है कि इससे पहले भी यह लोग ऐसी घटनाएं कर चुके हैं. गौरतलब है कि नए साल के मौके पर नोएडा पुलिस हाई अलर्ट पर थी. इसके बावजूद भी यहां ऐसी घटनाएं सामने आई हैं.