17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

GIS 2023: लखनवी अंदाज में होगा मेहमानों का स्वागत, संस्कृति के दिखेंगे कई रंग, 600 ड्रोन बिखेरेंगे चमक…

Advertisement

GIS 2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए योगी सरकार ने खास प्रबंध किए हैं.आयोजन में मेहमान यूपी की परंपरा और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं से अवगत होंगे. सरकार का प्रयास है कि मेहमान की ऐसी मेहमाननवाजी हो, जिससे ये आयोजन उसके लिए हमेशा के लिए यादगार बन जाए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Lucknow: राजधानी लखनऊ में कल से तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2023) का आयोजन निवेश के साथ कई मायनों में बेहद अहम होगा. योगी सरकार ने GIS 2023 को यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं. समिट के लिए आने वाले आगंतुकों की मेहमाननवाजी और मनोरंजन के विशेष प्रबंध किए गए हैं. लखनवी अंदाज में उनका स्वगात किया जाएगा. वहीं शाम-ए-अवध आयोजन को और यादगार बनाएगी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ​आकर्षण का केंद्र होगा.

- Advertisement -

प्रदेश सरकार के कार्यक्रम के मुताबिक इन्वेस्टर्स समिट के मुख्य मंच पर जहां 10 फरवरी को पहले दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मेहमानों को उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं परंपरागत संगीत व नृत्य के दर्शन कराए जाएंगे. आयोजन स्थल के समीप बनी टेंट सिटी में आज से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो गई है, जो 12 फरवरी तक चलेगी. साथ ही चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री आवास के करीब, 1090 चौराहा से लेकर राजधानी के सभी प्रमुख इलाकों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

समिट के मुख्य मंच पर 55 मिनट तक मंत्र मुग्ध होंगे मेहमान

समिट के पहले दिन कल 10 फरवरी को मुख्य मंच पर शाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी. कुल 55 मिनट तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत मुंबई के बांसुरी वादक राकेश चौरसिया करेंगे. उनके साथ ही बेंगलुरू के वायलिन वादक कुमारेश राजागोपालन, तबला वादक सत्यजीत तलवार, घाटम वादक बेंगलुरू के उल्लुर गिरिधर उडप्पा, ड्रम्स में मुंबई के गिनो राहुल बक्स, ताल वादक बेंगलुरू के प्रमाथ किरन, कीबोर्ड पर बेंगलुरू के वरुण प्रदीप और गिटारिस्ट के रूप में बेंगलुरू के ब्रुथुवा भूषण कालेब भी प्रस्तुति देंगे.

यह पूरा सेशन 20 मिनट का होगा. इसके बाद लखनऊ की आकांक्षा श्रीवास्तव कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी. उन्हें 7 मिनट का स्लॉट दिया गया है तो वहीं चंडीगढ़ के भजन गायक हंसराज रघुवंशी 20 मिनट में अपने भक्तिमय सुर लहरियों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करेंगे. आखिरी 5 मिनट में मथुरा की वंदना श्री फूलों की होली की प्रस्तुति देंगी.

Also Read: GIS 2023: तीन दिन, 34 सत्र, यूपी के विकास पर होगा मंथन, भविष्य की मजबूत बुनियाद ऐसे होगी तैयार…
टेंट सिटी में मनोरंजक होगी हर शाम

समिट से इतर टेंट सिटी में कार्यक्रमों की श्रृंखला आज से ही शुरू हो गई है, जो 12 फरवरी तक प्रतिदिन शाम को आयोजित होगी. आज लखनऊ की अलका ठाकुर बांसुरी, नीतीश भारती तबला और जीशान अब्बास सारंगी राग रागेश्वरी के कार्यक्रम हैं. वहीं प्रयागराज की बीना सिंह लोक नृत्य, लखनऊ की मीशा रतन कथक नृत्य और अयोध्या की सुमिष्ठा मित्रा की लोक नृत्य के जरिए रामायण के केवट प्रसंग की प्रस्तुत है. 11 फरवरी को कार्यक्रम 1 घंटा 20 मिनट तक चलेगा. इसमें लखनऊ की श्वेता वर्मा और आरती शुक्ला कथक नृत्य के माध्यम से रुद्रावतार कार्यक्रम पेश करेंगी. वहीं झांसी की राधा प्रजापति बुंदेलखंड का राईनृत्य (लोकनृत्य) प्रस्तुत करेंगी.

लखनऊ की निधि श्रीवास्तव नृत्य नाटिका रघुवीरा की पेशकश करेंगे. डॉ. रश्मि शास्त्रीय गायन पेश करेंगी तो सबसे लंबा 30 मिनट का कार्यक्रम रागधानी बैंड द्वारा आयोजित किया जाएगा. 12 फरवरी को लखनऊ के डॉ. मनोज मिश्रा (तबला), श्रीकांत शुक्ला (ढोलक), मो. सिद्दीक (नक्कारा), सुधीर कुमार (मृदंगम), जीशान अब्बास (सारंगी), दिनकर द्विवेदी (हारमोनियम), ललिता हलोई (तानपुरा) और दिल्ली के शशिकांत पाठक (ढोलक) शास्त्रीय वाद्यवृंद की पेशकश करेंगे. वृंदावन-मथुरा की कुंजलता मिश्रा कृष्णम नृत्य वाटिका, मथुरा की मणिका पाल मयूर नृत्य और लखनऊ के तन्मय मुखर्जी का बैंड फ्यूज ड्रमिंग पेश करेगा. ये कार्यक्रम 1.15 घंटे तक चलेंगे.

पूरा लखनऊ देखेगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में यूपी की झलक

इसके साथ ही लखनऊ के प्रमुख स्थानों पर भी कल से तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसमें प्रदेश के 23 कलाकार शिरकत करेंगे. इसके माध्यम से पूरा लखनऊ प्रदेश की झलक देख सकेगा. लखनऊ एयरपोर्ट पर मथुरा के गोविंद तिवारी (मयूर नृत्य), गाजीपुर के संजय कुमार (धोबिया लोक नृत्य), बांदा के रमेश पाल (दीवारी-पाईडण्डा लोकनृत्य) और झांसी के इमरान खान (राई लोक नृत्य) अपनी परफॉर्मेंस देंगे.

मुख्यमंत्री आवास (5 केडी) पर गाजीपुर के सुनील कुमार (धोबिया लोकनृत्य) और प्रदीप सिंह भदौरिया (राई लोक नृत्य) की प्रस्तुति होगी। इसी तरह, वीवीआईपी गेस्ट हाउस पर मथुरा के दिनेश शर्मा (मयूर नृत्य), महोबा के लखन लाल यादव (पाई डण्डा लोक नृत्य) की परफॉर्मेंस होगी.

1090 पर गोरखपुर के विंध्याचल आजाद (फरूवाही लोक नृत्य), अमेठी के अशोक त्रिपाठी (नटवरी लोक नृत्य) और लखनऊ की नीशू त्यागी (बधावा लोक नृत्य) अपनी कला प्रस्तुत करेंगी. समता मूलक चौराहा पर गाजीपुर के जीवनराम धोबिया लोक नृत्य पेश करेंगे. लोहिया पार्क चौराहा पर मथुरा की गीतकृष्णा शर्मा (मयूर नृत्य), गोरखपुर के छेदी यादव (फरूवाही लोक नृत्य) लोगों का मनोरजन करेंगे.

जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 6 पर महोबा के अखिलेश यादव (दीवारी लोक नृत्य) और मथुरा की मणिका पाल (मयूर नृत्य) पेश करेंगे. गोमती नगर एक्सटेंशन बाईपास रोड इकाना स्टेडियम की तरफ सोनभद्र के मरहेंद्र (आदिवासी लोक नृत्य) और प्रयागराज की कृति श्रीवास्तव (ढेढ़िया लोक नृत्य), लुलू मॉल के करीब गोल्फ सिटी पर कौशांबी के संतोष कुमार (मसक बीन), पीलीभीत के रजनीश सिंह राणा (थारू लोक नृत्य) तो अवध शिल्पग्राम में सोनभद्र के रामधनी, आजमगढ़ के मुन्ना लाल (धोबिया लोक नृत्य) और लखनऊ की मंजू (बधावा नृत्य) अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

आयोजन स्थल पर बनाए गए हैं कई स्टेज

जीआईएस वृंदावन स्थल पर कई अन्य स्थानों पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्टेज बनाया गया है. इनमें कैफेटेरिया के पास मथुरा के खजान सिंह (बम रसिया), झांसी की राधा प्रजापति (राई लोक नृत्य), रजिस्ट्रेशन डेस्क के पास मथुरा के भरत भूषण शर्मा (मयूर नृत्य), अयोध्या के माता प्रसाद वर्मा (फरूवाही लोक नृत्य), गार्डन एरिया पर अयोध्या की संगीता आहूजा (बधावा लोक नृत्य) मथुरा के राजेश शर्मा (मयूर नृत्य) और ड्रोन शो एरिया पर अयोध्या के विजय यादव (फरूवाही लोक नृत्य) और प्रयागराज की पूर्णिमा (ढेढ़िया लोक नृत्य) की प्रस्तुतियां देंगी.

ड्रोन शो से जगमग होगा GIS का आसमान

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ समिट के पहले दिन शाम को ड्रोन शो का भी आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में 600 ड्रोन की उपस्थिति में विशिष्ट लाइटिंग शो से पूरा वेन्यू जगमगा उठेगा. साथ ही आयोजन स्थल के आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी में सराबोर होकर एक अलग ही आभा प्रस्तुत होगी. इस ड्रोन शो कम लाइटिंग शो का मेहमान दर्शक दीर्घा में बैठकर दीदार कर सकेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें