Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
Malihabadi Mango : इस कड़के की सर्दी में पेड़ों पर बौर ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रभात शुक्ला का मानना है. कि 2 डिग्री के नीचे पारा जाने के बाद ही आम कि फसल को नुकसान होने कि संभावना होती है. किसान भाई घबराए नहीं बल्कि बताए गए नियमों का पालन करें.और अच्छी फसल लें…