Bareilly News: पूर्व प्रधान के भाई ने चाकू से महिला की काटी नाक, मौके से हुआ फरार

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के वभियाना गांव में पूर्व प्रधान के भाई ने अमरूद तोड़ने पर एक युवक की पिटाई की. युवक को बचाने के लिए उसकी मां आ गई. इस बीच प्रधान के भाई ने महिला पर भी चाकू से हमला कर दिया. और महिला की नाक कट गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2022 5:51 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के वभियाना गांव में पूर्व प्रधान के भाई ने अमरूद तोड़ने पर एक युवक की पिटाई की. युवक को बचाने के लिए उसकी मां आ गई. इस बीच प्रधान के भाई ने महिला पर भी चाकू से हमला कर दिया. और महिला की नाक कट गई. महिला ने सोमवार को पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित महिला का इलाज कराया जा रहा है.

अमरूद तोड़ने को लेकर हुई मारपीट

भमौरा थाना क्षेत्र के वभियाना गांव निवासी इदरीसन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति की दो माह पूर्व मौत हो गई है. वह बच्चों के साथ गांव में ही मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाती है. गांव के पूर्व प्रधान रईस अहमद का भाई शान मुहम्मद उसके घर में घुस आया. उसने बेटे अलीम को पेड़ से अमरूद तोड़ने की बात कहकर पिटाई शुरू कर दी, इस दौरान जब वह अपने बेटे को बचाने गई, तो उसने उसके साथ गाली गलौज की.

पूर्व प्रधान के भाई ने चाकू से महिला की काटी नाक

इसके साथ ही चाकू से हमला किया. जहां महिला की नाक बुरी तरह से कट गई. खून बहता देख शान मुहम्मद फरार हो गया. महिला ने पुलिस से शिकायत की. बेटे को प्रधान का भाई जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया है. पीड़ित महिला ने पूरे मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर उसे मेडिकल भेज दिया. और प्रधान के भाई के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.

रिपोर्टः मुहम्मद साजिद बरेली

Exit mobile version