![Bakrid 2022: यूपी में ऐसे मनाई जा रही बकरीद, तस्वीरों में देखें भाईचारे के पर्व के खुशनुमा पल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/9722cdde-e7ee-4c16-9a01-860a1e7815a0/_____1.jpg)
देशभर में ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जा रहा है. बकरीद पर उत्तर प्रदेश के मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की और खुदा से अमन-चैन की दुआएं मांगी. नमाज के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद दी.
![Bakrid 2022: यूपी में ऐसे मनाई जा रही बकरीद, तस्वीरों में देखें भाईचारे के पर्व के खुशनुमा पल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/9457d435-ca9e-45c4-b47b-3ce56f1d4d4e/_____3.jpg)
ताजनगरी आगरा में भी बकरीद बनायी गयी. तजमहल में लोगों ने नमाज पढ़कर अमन-चैन की दुआएं मांगी. मुस्लिम समाज के घरों में पर्व को लेकर खासा देखने को मिल रहा है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पर्व की खुशियां मना रहे हैं.
![Bakrid 2022: यूपी में ऐसे मनाई जा रही बकरीद, तस्वीरों में देखें भाईचारे के पर्व के खुशनुमा पल 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/d3685230-b355-407d-a1b7-7e786292be38/e7fa3033-23a6-423a-ab19-bdeabc917bce.jpg)
वाराणसी में बकरीद के मौके पर लोगों ने नमाज पढ़ कर अमन- चैन की दुआ की. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बकरीद की मुबारकबाद दी है. पीएम ने ट्वीट किया- ‘ईद मुबारक! ईद-उल-अजहा की बधाई. यह त्योहार हमें मानव जाति की भलाई के लिए सामूहिक कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे.
![Bakrid 2022: यूपी में ऐसे मनाई जा रही बकरीद, तस्वीरों में देखें भाईचारे के पर्व के खुशनुमा पल 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/15a0473f-1275-46a0-b390-80810be85950/______2.jpg)
वहीं यूपी में बकरीद (Bakrid) के मौके पर प्रमुख स्थलों की ड्रोन से लगातार निगरानी की गई. कानपुर (Kanpur) में जुमे की नमाज के बाद हुई पत्थरबाजी को लेकर जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता था. जिला प्रशासन ने बकरीद की नमाज को लेकर धर्मगुरुओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें शासन की गाइड लाइन के अनुसार त्यौहार मनाने को कहा.
![Bakrid 2022: यूपी में ऐसे मनाई जा रही बकरीद, तस्वीरों में देखें भाईचारे के पर्व के खुशनुमा पल 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/45819326-23c5-4de5-8643-f70297433762/_____5.jpg)
इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक बकरीद को ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है. ईद-उल फित्र के बाद मुसलमानों का ये दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. इस मौके पर ईदगाह या मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है.
![Bakrid 2022: यूपी में ऐसे मनाई जा रही बकरीद, तस्वीरों में देखें भाईचारे के पर्व के खुशनुमा पल 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/59df5f3f-26a9-4a96-87fa-c4583959dd81/7e2d9728-cefa-471e-adbb-14d18d67db44.jpg)
बरेली में भी लोगों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की. बता दें कि इस पर्व पर इस्लाम धर्म के लोग साफ-पाक होकर नए कपड़े पहनकर नमाज पढ़ते हैं और उसके बाद कुर्बानी देते हैं. ईद-उल फित्र पर जहां खीर बनाने का रिवाज है. वहीं बकरीद पर बकरे की कुर्बानी (बलि) दी जाती है.