22.1 C
Ranchi
Tuesday, March 4, 2025 | 11:29 pm
22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

डॉ. मसूद अहमद कांग्रेस में शामिल, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने दिलायी सदस्यता

Advertisement

रालोद व सपा के कई बड़े नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर मौजूद थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी का गमछा पहना कर सभी का स्वागत किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Lucknow: राष्ट्रीय लोकदल के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मसूद अहमद को सोमवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं यूपी के सहप्रभारी धीरज गुर्जर ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. धीरज गुर्जर ने इस मौके पर कहा कि देश व प्रदेश में अब अल्पसंख्यक, दलित समझ चुके हैं कि कांग्रेस ही भाजपा का एकमात्र विकल्प है. डॉ. मसूद अहमद और उनके समर्थकों के आने से कांग्रेस को ताकत मिलेगी.

भाजपा ने युवाओं, छात्रों, किसानों से किया धोखा

धीरज गुर्जर ने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है. महंगाई ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं लेकिन मोदी सरकार और भाजपा जानबूझकर आमजन की कमरतोड़ रही है. युवाओं ने अच्छे दिनों के लिए भाजपा को वोट किया था.लेकिन अब युवा और छात्र पुराने दिनों को याद कर रहें हैं. भाजपा ने युवाओं, छात्रों और किसानों के साथ धोखा किया है.

दिव्य व भव्य अयोध्या के नाम पर जमीनों पर कब्जा

पूर्व सांसद डॉ. पीएल पुनिया ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के चंदे में भाजपा नेताओं और संघ से जुड़े लोगों ने घोटाला किया. अब भाजपा के विधायक, पूर्व विधायक और मेयर सहित अन्य लगभग 40 लोग दिव्य और भव्य अयोध्या के नाम पर अरबों रुपये कीमत की सरकारी नजूल भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करके कॉलोनियां बसा रहे हैं.

डॉ. पुनिया ने कहा कि जमथरा घाट से लेकर गोलाघाट तक जिस तरह से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हुआ है उससे स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार भूमफियाओं के साथ खड़ी है. भाजपा के ही सांसद मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार की जानकारी दे रहे हैं. इससे स्पष्ट होता है कि इस सरकार के कार्यों से भाजपा के नेता भी काफी असंतुष्ट हैं.

राहुल गांधी और प्रियंका सड़क से संसद तक लड़ रहे लड़ाई

डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा आरएसएस की जनविरोधी नीतियों एवं तानाशाही रवैये के खिलाफ पूरे देश में सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ रहे हैं. अल्पसंख्यकों और दलितों को गुमराह कर वोट लेने वाले छोटे-छोटे क्षेत्रीय दल मौन हैं और बीजेपी के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं.

डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि अखिलेश यादव, मायावती, जयंत चौधरी ईडी के भय से नहीं बोल रहें हैं. मौन रहकर भाजपा को समर्थन कर रहें हैं. मुस्लिमों और दलितों को अंधभक्ति छोड़ कांग्रेस से जुड़ना चाहिये. सदस्यता ग्रहण करने वालों में राष्ट्रीय लोकदल के साबिर प्रधान, अंकुर सक्सेना, डॉ. बाबू अली, डॉ. शिवकुमार, राजा भैया, एहसान आजमी, जवाहर यादव, अफजल खां, शकील अहमद, जावेद खान वारसी सपा नेता, जाहिद खां, प्रो. आफाक खान प्रमुख थे.

इस अवसर पर प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह, अनिल यादव, मीडिया संयोजक अशोक सिंह, ललन कुमार, अंशू अवस्थी, विकास श्रीवास्तव, सचिन रावत, जियाउर्रहमान आदि उपस्थित थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर