आगरा में दो कुत्तों की लड़ाई में मालिकों ने ली एंट्री, आरोप- गुस्साये शख्स ने बच्चों पर दाग दी गोली
थाना सिकंदरा क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 10 में रहने वाले सुशील कुमार के घर पर दो कुत्ते हैं. इसमें एक का नाम राका है और वह देसी प्रजाति का है. वहीं, दूसरा पमेरियन है. गुरुवार की रात को उनकी बेटी पास की दुकान पर दूध लेने गई थी. साथ में ही वह अपने कुत्ते को टहलाने के लिए भी ले गई थी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Agra-Dog-Fight-firing-1024x563.jpg)
Agra News: आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में दो कुत्तों की लड़ाई में बात इतनी बढ़ गई कि एक कुत्ते के मालिक ने दूसरे व्यक्ति के घर पर जाकर गोली चला दी. कॉलोनी में फायरिंग होने से लोगों में दहशत हो गई. पीड़ित व्यक्ति ने घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी. पुलिस ने गोली चलाने वाले हिरासत में ले लिया है. मामले में पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर दी है.
उनकी बेटी को गाली दे दी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना सिकंदरा क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 10 में रहने वाले सुशील कुमार के घर पर दो कुत्ते हैं. इसमें एक का नाम राका है और वह देसी प्रजाति का है. वहीं, दूसरा पमेरियन है. गुरुवार की रात को उनकी बेटी पास की दुकान पर दूध लेने गई थी. साथ में ही वह अपने कुत्ते को टहलाने के लिए भी ले गई थी. घर आते समय कुत्ते का पट्टा खुल गया. वहीं दूसरी तरफ कॉलोनी में किराए पर रहने वाले नितिन शर्मा अपने जर्मन शेफर्ड डॉग को टहला रहे थे. सुशील ने बताया कि दोनों कुत्ते आपस में भिड़ गए. इसे देखकर नितिन ने उनकी बेटी को गाली दे दी. इसके बाद उनकी बेटी अपने घर लौट आई.
जर्मन शेफर्ड पर हमला बोल दिया
सुशील ने बताया कि देर रात को नितिन नशे में धुत होकर उनके घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगा. उन्होंने जब इस बात का विरोध किया तो नितिन ने अपनी पिस्टल निकालकर उनके और उनके बच्चों के ऊपर गोली चला दी. हालांकि, इस हमले में वे बाल-बाल बच गये. इसकी सूचना उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस को दी. पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई. गोली चलाने वाले नितिन शर्मा का कहना है कि वह 3 महीने पहले ही यहां पर किराए पर रहने आया है. रात को वह अपने 3 महीने के जर्मन शेफर्ड को टहला रहे थे. इसी दौरान सुशील की बेटी के हाथ से जंजीर छुड़ाकर उसके श्वान ने उनके जर्मन शेफर्ड पर हमला बोल दिया. उसके चेहरे को बुरी तरह से काट लिया. उन्होंने सिर्फ किशोरी से इस बात का विरोध किया था. कोई गाली नहीं दी थी.
नितिन शर्मा के खिलाफ तहरीर दी
इसके बाद सुशील के घर वाले उनके घर पर पहुंच गए और उनसे गाली-गलौज करने लगे. घर से बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी देने लगे. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी रक्षा के लिए सिर्फ हवा में फायर किया था. किसी को भी जान से मारने या घायल करने की नीयत से फायर नहीं किया था. इस बारे में थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही का कहना है कि दोनों पक्ष के कुत्तों के बीच में झगड़ा हो गया था. इसके बाद एक पक्ष सुशील कुमार ने दूसरे पक्ष के नितिन शर्मा के खिलाफ तहरीर दी है. मामले की जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत