Agra News : इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और अमन की इस पहल को सराह भी रहे हैं. बाजार में पहले से मौजूद दिव्यांग जानवरों के लिए व्हीलचेयर काफी महंगी है. लेकिन अमन ने सस्ती और टिकाऊ व्हीलचेयर बनाई है जिसे कोई भी आम आदमी खरीद सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे अमन ने यह खास व्हीलचेयर बनाई और क्या है इसका दाम.