Azamgarh News: आजमगढ़ की लोकसभा संसदीय सीट पर चुनाव रोचक होने वाला है. सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव ने जबसे यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने का जिम्‍मा संभाला है, तब से इस सीट पर नया चेहरा खड़ा करने के लिए जद्दोजहद जारी है. अब इस सीट पर अख‍िलेश की पत्‍नी ड‍िंपल यादव की दावेदारी की बात कही जा रही है. वहीं, भाजपा की ओर से इस सीट पर भोजपुरी फिल्‍मों के एक्‍टर दिनेश लाल यादव उर्फ न‍िरहुआ के चुनाव लड़ने की सूचना आ रही है. हालांकि, अब तक क‍िसी भी पार्टी की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है.

नहीं भेज सके राज्‍यसभा 

यूपी के पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव के करीबी सूत्रों के मुताबिक, वे आजमगढ़ संसदीय सीट से अपनी पत्‍नी ड‍िंपल यादव को मैदान में उतार सकते हैं. इसका कारण भी कुछ यूं है कि पहले यह चर्चा थी कि सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अपनी पत्‍नी को राज्‍यसभा में भेज सकते हैं. मगर उन्‍होंने अपनी पार्टी की तीनों सीट पर दूसरों को मौका दे दिया. इनमें से एक सीट राष्‍ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी के नाम कर दी. दूसरी सीट, निर्दलीय राज्‍यसभा का चुनाव लड़ रहे पूर्व दिग्‍गज कांग्रेसी नेता कप‍िल स‍िब्‍बल को दे दी. वहीं, तीसरी सीट पर उन्‍होंने पार्टी के पुराने नेता रहे जावेद अली खान को अवसर दिया है.

चुनाव होगा रोचक

ऐसे में उनकी पत्‍नी राज्‍यसभा में अब नहीं जा सकतीं. अब समीकरण यही है कि वे आजमगढ़ से अपनी पत्‍नी को चुनाव लड़वाकर लोकसभा में सपा को मजबूती देने की योजना बना रहे हैं. वहीं, भाजपा की ओर से भाजपा नेता और भोजपुरी फिल्‍मों के स्‍टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का नाम आगे चल रहा है. ऐसे में यद‍ि सपा और भाजपा ने यही दोनों नाम संसदीय उपचुनाव में घोष‍ित कर दिए तो इस सीट की लड़ाई काफी रोचक हो जाएगी.