Gorakhpur News: नेपाल राष्ट्र के काली गंडकी से प्राप्त लगभग 6 करोड़ साल पुरानी शालिग्राम की दो देवशिलाये मंगलवार की देर रात 12:40 पर गोरखनाथ मंदिर पहुंची. मंदिर पहुंचने से पहले गोरखपुर में जगह-जगह पर लोगों ने शालिग्राम शिला रथ की झलक को देखने के लिए देर रात तक खड़े रहे, और जैसे ही उन लोगों ने रथ की झलक पाई तो उनके मुंह से निकल पड़ा जय श्री राम. लोगों ने शालिग्राम पर फूल चढ़ाकर शीश नवाया.
गुरु गोरखनाथ की धरती पर शालिग्राम शिलाओं का साधु-संतों ने गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी कमलनाथ की अगुवाई में पूजा अर्चन कर शिलाओं का अभिनंदन किया. मंत्रोच्चार के बीच जय श्रीराम, जय जय श्री राम की जय घोष से मंदिर परिसर गूंज उठा. शिला रथ की आरती उतारकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया गया. मंगलवार की देर रात गोरखनाथ मंदिर पहुंची देव शिला रथ को मंदिर परिसर स्थित यात्री निवास के सामने विश्राम दिया गया.
![Gorakhpur News: गोरखपुर पहुंची देवशिलाएं, जय श्री राम के नारों से गूंजा धाम, कल पहुंचेगी अयोध्या 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/aefff2f5-30af-4245-8cbf-0c2401b25970/WhatsApp_Image_2023_02_01_at_11_53_17_AM.jpeg)
गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी कमलनाथ के नेतृत्व में देवीपाटन शक्तिपीठ के महंत मिथलेश नाथ, तपसी धाम के महंत जय बख्श नाथ, हनुमान मंदिर के महंत रामदास सहित कई संतों ने विधि विधान के साथ दोनों देव शिलाओं की बारी-बारी से पूजा की
![Gorakhpur News: गोरखपुर पहुंची देवशिलाएं, जय श्री राम के नारों से गूंजा धाम, कल पहुंचेगी अयोध्या 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/59f9c392-99dd-46d3-8db6-73ed8e7f313a/WhatsApp_Image_2023_02_01_at_11_53_18_AM.jpeg)
इन जगहों से गुजरी रथ
गोरखपुर के नंदा नगर, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय, यातायात चौराहा होते हुए गोरखनाथ मंदिर पहुंची. जगह-जगह चौराहों पर शिला का भव्य स्वागत किया गया. बुधवार को यह शिला गोरखनाथ मंदिर से निकलकर नौसड़ चौराहा, सहजनवा, संत कबीर नगर, बस्ती होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. जहां बीच-बीच में लोग शिला का भव्य स्वागत भी करेंगे.
![Gorakhpur News: गोरखपुर पहुंची देवशिलाएं, जय श्री राम के नारों से गूंजा धाम, कल पहुंचेगी अयोध्या 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/cb2e186b-021d-4f96-9a86-59a532e4b962/WhatsApp_Image_2023_02_01_at_11_53_22_AM__1_.jpeg)
बताते चलें 26 जनवरी को नेपाल से चली दोनों शिलाएं बिहार के मधुबनी, दरभंगा मुजफ्फरपुर, मोतिहारी व गोपालगंज होते हुए देर शाम कुशीनगर पहुंची थी. जहां यूपी में प्रवेश होते हैं शालिग्राम की शिला का भव्य स्वागत किया गया था.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप ,गोरखपुर