Gorakhpur News: गोरखपुर के रहने वाले छात्र हिमांशु गुप्ता जो इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. एमबीबीएस का छात्र शाक्यमुनि हॉस्टल के रूम में रहता था. रात करीब 9:00 बजे साथी छात्रों की सूचना पर छात्र के शव को बाहर निकाला गया. मृतक एमबीबीएस छात्र के माता-पिता समेत उसके परिवार के सदस्य रविवार की सुबह यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं. मृतक छात्र के परिवार के साथी छात्रों, वार्डन, सुरक्षाकर्मियों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस प्रशासन इस को आत्महत्या मान रही है.
19 वर्षीय हिमांशु गुप्ता गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के ज्ञान पुरम कॉलोनी का निवासी था. इसी वर्ष फरवरी 2022 में एमबीबीएस में उसने एडमिशन कराया था. अभी कुछ दिन पहले ही रक्षाबंधन पर वह अपने घर आया था. वहां से इस 17 अगस्त को वापस हॉस्टल गया था. शनिवार करीब 9:00 बजे पड़ोसी छात्र राजीव श्रीवास्तव ने उसे खाना खाने के लिए बुलाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई बाद में उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. आनन-फानन में उसने पड़ोसी छात्रों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद हॉस्टल के सुरक्षाकर्मी और छात्रों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा. हिमांशु पंखे पर चादर का फंदा बनाकर लटक रहा था. आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
![Up News: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में गोरखपुर के रहने वाले एमबीबीएस छात्र का पंखे से लटकता मिला शव 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/5a74c4a6-4ea3-48a9-b779-04d303bdc8c3/MBBS_Student.jpg)
उसके बाद इसकी सूचना लोकल पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र के शव को कब्जे में ले लिया है. परिजनों ने साथी छात्रों, सुरक्षाकर्मियों और वार्डन पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरा चालू न होने पर भी परिजनों ने आक्रोश जताया है. इस मामले में एसपी देहात सत्यपाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या हुई है या आत्महत्या इसका पता चलेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप