Lucknow news: लखनऊ में काउंटिंग के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, मारपीट में कई लोग घायल
Cyber Crime: गनीमत रही कि यूपीसीबी के अधिकारी सतर्क थे और समय रहते रुपये फ्रीज करवा साइबर जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. पूरे मामले में साइबर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. N कुलांची DIG साइबर क्राइम यूपी ने जांच शुरू कर दी है. लोगों से पूछताछ जारी चार लोगों को अरेस्ट किया गया, बैंक की तरफ से की गई कार्यवाही में चार कर्मचारियों के निलंबित कर दिया गया है. आगे के जांच जारी देखिये DIG साइबर क्राइम ने और क्या कहा…