20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 08:34 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

PAC Foundation Day: सीएम योगी बोले- शौर्य और पराक्रम है पहचान, चुनौतियों में किया सर्वोत्तम प्रदर्शन…

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएसी बल अपने शौर्य और पराक्रम के लिए जाना जाता है. उत्तर प्रदेश पीएसी बल को आंतरिक सुरक्षा एवं विभिन्न चुनौतियों का सामना करने का जब भी अवसर मिला, उसने अपना सर्वोत्तम करने का प्रयास किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Lucknow: राजधानी लखनऊ में आज पीएसी का स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर महानगर स्थित 35वीं पीएसी बटालियन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान पीएसी के जवानों ने हैरतअंगेज करतब और शौर्य प्रदर्शन करके सबको अचंभित कर दिया.

पीएसी के कार्य सराहनीय

सीएम योगी ने कहा कि पीएसी ने अपनी शानदार यात्रा पूरी की है. कानून व्यवस्था व पर्व त्योहारों जुलूसों, धार्मिक आयोजनों व अन्य अवसरों राष्ट्रीय पर्व पर, सामान्य निर्वाचन, स्थानीय निकाय निर्वाचन व प्रदेश में अति विशिष्ट जनों की यात्रा के दौरान पीएसी द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है.

शौर्य और पराक्रम से होती है पहचान

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएसी बल अपने शौर्य और पराक्रम के लिए जाना जाता है. न केवल उत्तर प्रदेश के अंदर बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में पीएसी बल काम कर रहा है. उत्तर प्रदेश पीएसी बल को आंतरिक सुरक्षा एवं विभिन्न चुनौतियों का सामना करने का जब भी अवसर मिला, उसने अपना सर्वोत्तम करने का प्रयास किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी बल की पहचान उसके शौर्य और पराक्रम से होती है. उत्तर प्रदेश पीएसी बल के साथ ये जुड़ चुके हैं.

संसद पर हमले के दौरान पीएसी ने दिया पराक्रम का परिचय

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2001 में जब देश की संसद पर कायराना हमला हुआ था, उस समय उत्तर प्रदेश पीएसी बल के जवानों ने जिस बुद्धिमता और पराक्रम का परिचय दिया, वह किसी से छुपा नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर हमले में के दौरान भी उत्तर प्रदेश पीएसी बल ने जिस तत्परता के साथ कार्रवाई की और आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम किया, वह पीएसी के शौर्य, पराक्रम और कीर्ति के साथ ही उसकी तत्परता का प्रतीक भी है. इसलिए उत्तर प्रदेश का पीएसी बल देश का सर्वोत्तम पीएसी बल के रूप में जाना जाता है.

भर्तियों पर किया काम, अतिरिक्त कंपनियों की स्थापना

सीएम योगी ने कहा कि पिछले साढ़े पांच वर्ष के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस में 1.60 लाख भर्तियों को पूरा किया गया. इसे युवाओं को बेहतर सेवा के अवसर मिले. उन्होंने कहा कि 46 कंपनियां जिन्हें समाप्त कर दिया गया था, उन्हें पुनर्जीवित करते हुए सरकार ने 41 हजार से अधिक कार्मिकों को सेवा दी. साथ ही हमने 10 अतिरिक कंपनियों की स्थापना की है. आज हर पीएसी बटालियन में जवानों के आवासीय व्यवस्था के लिए बिल्डिंग निर्माण कार्य हो रहा है.

महिला बटालियन की स्थापना का फैसला

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पीएसी बल में हमने प्रदेश भर में 184 निरीक्षकों के पद पर, 3772 उपनिरीक्षकों के पदों में वृद्धि करके, उनके प्रमोशन की भी व्यवस्था की. 257 उपनिरीक्षक, 3030 मुख्य आरक्षी, 11184 आरक्षियों को विभागीय प्रोन्नति प्रदान की गई. उन्होंने कहा कि पीएसी में प्रोन्नति की प्रक्रिया थम गई थी, उसे हमने शुरू किया है और बेहतर किया जा रहा है. पीएसी में महिलाओं की भागीदारी के लिए महिला बटालियन की स्थापना हुई. साथ ही 3 और नए महिला बटालियन की भी स्थापना की स्वीकृति दी गई है.

हर क्षेत्र में पीएसी के जवान दे रहे सेवा

सीएम ने कहा कि यूपी 112 में पायलट ड्राइवर के रूप में पीएसी कार्मिकों को लगाया गया है. यातायात व्यवस्था के लिए ट्रेनिंग प्रक्रिया जारी है. सुरक्षा विभाग, एटीएस, एसएसएफ आदि में भी पीएसी के जवान सेवा दे रहे हैं. राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुशल खिलाड़ियों की पुलिस में भर्ती अतिशीघ्र पूरी होने जा रही है.

Also Read: राहुल गांधी की यात्रा को लेकर यूपी में तेज हुई तैयारियां, गाजियाबाद से होगी दाखिल, मांगे गए आवेदन

प्रदेश में आने वाले समय मे पीएसी को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है. पीएसी जवानों को रायफल दिए गए हैं. साथ ही उन्हें बुलेटप्रूफ जैकेट्स की भी व्यवस्था करने की ओर हम अग्रसर है. कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान और अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी के एस प्रताप कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें