Bareilly News: उत्तर प्रदेश की बरेली- मुरादाबाद खंड स्नातक (एमएलसी) सीट के चुनाव को लेकर मंगलवार दोपहर भाजपा और सपा दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. उनके साथ पार्टी के विधायक, और प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे.दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी- अपनी जीत का दावा किया है.भाजपा प्रत्याशी डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त दूसरी बार एमएलसी हैं.वह हैट्रिक लगाने की कोशिश में है.
बरेली कमिश्नरी स्थित नामांकन कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर एवं कमिश्नर संयुक्ता समद्दार के समक्ष डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के दौरान डॉ. जयपाल के साथ कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, वन राज्य मंत्री डॉ.अरुण कुमार, वीरेंद्र कुमार गंगवार वीरू, आदेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे.
![बरेली-मुरादाबाद Mlc सीट के Bjp कैंडिडेट डॉ. जयपाल सिंह ने दाखिल किया नामांकन, मंत्री धर्मपाल सिंह रहे मौजूद 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/d76c114e-d5d1-4ca3-be33-01cba326ebb2/WhatsApp_Image_2023_01_10_at_5_27_01_PM.jpeg)
सपा प्रत्याशी शिवप्रताप सिंह ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ सपा विधायक अताउर्रहमान, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, जिला महासचिव योगेश यादव, इंजीनियर अगम मौर्य, अरविंद यादव समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे.
दोनों ने ही अपनी-अपनी जीत का दावा किया. हालांकि, नामांकन के मौके पर भाजपा ने मिशन कंपाउंड में समारोह का आयोजन किया था. इसमें 9 जनपदों के विधायक, जिला अध्यक्ष समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता पहुंचे थे. डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने मीडिया से बातचीत कर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.बोले, पार्टी ने तीसरी बार मौका दिया है. उनके चुनाव में पूरा भाजपा संगठन पिछले चार माह से लगा हुआ है.
Also Read: Bareilly: आंदोलन की तैयारी में बरेली मंडल के मीट दुकानदार, 40 दिन से बंद है नगर निगम का मॉर्डन स्लाटर हाउससभी सेक्टर से जुड़े भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उन्हें चुनाव में सहयोग कर रहे है. उन्होंने तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक बनाएंगे.इसके साथ ही सपा प्रत्याशी ने भी जीत का दावा किया.बोले, चुनाव भारी मत से जीतेंगे.वह बेरोजगारी और छात्रों से जुड़े मुद्दे पर काम करेंगे. पुरानी पेंशनर को पेंशन दिलाने का भी प्रयास करने की बात कही.इसके साथ ही वर्तमान में भाजपा की नीतियों से हर किसी के परेशान होने की बात कही.भाजपा प्रत्याशी ने पिछली बार 23973 मतों से जीत दर्ज की थी.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली