बरेली में जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौत, सड़क हादसे ने युवक और बुजुर्ग की ली जान

इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करेली गांव निवासी ठाकुरदास (62 वर्ष) किला फाटक पर जीशान (30 वर्ष) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2022 6:42 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवती की जहरीला पदार्थ खाने से तबियत बिगड़ गई. उसको निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मगर इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करेली गांव निवासी ठाकुरदास (62 वर्ष) किला फाटक पर जीशान (30 वर्ष) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

वाहन ने टक्कर मार दी

बरेली के शाही थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी जफरुल इस्लाम की पुत्री नगमा ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसको निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. मगर कुछ ही देर बाद मौत हो गई. निजी अस्पताल के डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. बेटी की मौत पर परिजनों ने कोई जानकारी नहीं दी. मगर गांव में तरह-तरह की चर्चा चल रही थीं. इसके अलावा देवचरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से ई रिक्शा से पेंशन लेने जा रहे ठाकुरदास को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे ई-रिक्शा सवार ठाकुरदास घायल हो गए. उनको इलाज को भर्ती कराया. उनकी मौत हो गई.

Also Read: बरेली के मझौआ गंगापुर में ताजिए के जुलूस में बवाल, दो समुदायों के बीच हुआ पथराव, जानें क्यों हुआ विवाद?

शहर के किला थाना क्षेत्र के जसौली निवासी जीशान को किला फाटक के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने पोस्टमार्टम पर शव की शिनाख्त जीशान के रूम में की.परिजनों ने बताया कि वह पेंटर का काम करता था.अपने भाई का काशिफ के घर जाने को घर से गया था. मुहर्रम पर बेटे की मौत से घर में कोहराम मचा है.

Also Read: बरेली कॉलेज का 1857 की क्रांति में था मुख्य योगदान, क्रांतिकारियों ने अंग्रेज प्रिंसिपल की ले ली थी जान

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Exit mobile version