Ayodhya Ram Navami 2022: रामलला के जन्मोत्सव में आज 10 अप्रैल रविवार को अयोध्या में पूरे धूम-धाम से मनाया जा रहा है. श्रीरामजन्मभूमि, कनक भवन, श्रीरामवल्लभाकुंज, लक्ष्मण किला और दशरथ महल सहित अयोध्या के दस हजार मंदिरों में रामलला का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. बता दें कि इस कार्यक्रम में करीब 20 लाख श्रद्धालु शामिल होने वाले हैं. श्रद्धालु स्नान के बाद अयोध्या के मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन कर रहे हैं. प्रभात खबर पर आप घर बैठे ही आयोध्या के श्री राम जन्मोत्सव को लाइव देख सकते हैं.