UP News : अयोध्या में कल्याण सिंह के नाम पर होगी सड़क, VHP की मांग, अशोक सिंघल को भी मिले सम्मान
UP News: विहिप ने मांग की है कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की तरह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अपने प्राण गंवाने वाले अशोक सिंघल समेत अन्य रामभक्तों भी सम्मान मिले.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Yellow-Blue-and-Orange-Abstract-Patterns-Buyer-Presentation-Listing-Presentation-1024x576.jpg)
UP News: अयोध्या (Ayodhya) में रामजन्मभूमि मार्ग को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के नाम पर करने के ऐलान के बाद विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विहिप ने मांग की है कि कल्याण सिंह के अलावा अन्य जिन प्रमुख हस्तियों ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है, उनकी तरफ भी सरकार ध्यान दे.
विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर ‘श्रीराम जन्मभूमि संपर्क पथ’ के नामकरण की उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा की गई घोषणा का श्री राम भक्त स्वागत अभिनंदन करते हैं. स्वर्गीय कल्याण सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. सत्ता की कुर्सी पर बैठकर भी उन्होंने भरत जैसा त्याग प्रस्तुत किया. ऐसे त्यागी महापुरुष के नाम पर सड़क का नामकरण उनको श्रद्धांजलि ही है. यह सड़क वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों को कल्याण सिंह का स्मरण कराता रहेगा.
शरद शर्मा ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से आग्रह किया है कि हमें उन महापुरुषों को भी स्मरण कर सम्मान देना चाहिए, जिन्होंने श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. ऐसे महापुरुषों में प्रथम तो वे कारसेवक हैं, जिन्होंने राम मंदिर के लिए अपना बलिदान दे दिया.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा श्रीराम जन्म भूमि के धर्म योद्धाओं में प्रतिवाद भयंकर दिगंबर अनी के पूर्व श्रीमहंत श्रीराम जन्म भूमि न्यास अध्यक्ष परमहंस रामचंद्र दास जी महाराज, श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति के पूर्व अध्यक्ष गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व संरक्षक अध्यक्ष स्वर्गीय श्री अशोक सिंघल जी, स्वर्गीय केके नैयर और ठाकुर गुरुदत्त सिंह जैसे अन्य लोग शामिल हैं. सरकार को इनकी ओर भी ध्यान देना चाहिए.
Posted by : Achyut Kumar