26.4 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:13 pm
26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

दरगाह आला हजरत से ऐलान, प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें मुसलमान, बकरीद के लिए नमाज का समय जारी

Advertisement

eid ul adha 2022: देश भर में रविवार को बकरीद होगी. दरगाह आला हजरत के मरकजी दारुल इफ्ता ने भी 10 जुलाई को बकरीद का ऐलान कर दिया था. दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा खां कादरी (अहसन मियां) ने मुहब्बत के साथ ईद मनाने की अपील की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bareilly News: देश भर में रविवार को बकरीद (ईद-उल-अजहा) होगी. दरगाह आला हजरत के मरकजी दारुल इफ्ता ने भी 10 जुलाई को बकरीद का ऐलान कर दिया था. ईद को लेकर काफी तेजी से तैयारियां चल रही हैं. कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद फरोख्त को लेकर बाजारों में काफी भीड़ है. दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा खां कादरी (अहसन मियां) ने मुहब्बत के साथ ईद मनाने की अपील की है.

- Advertisement -

कुर्बानी के बाद जानवर के अवशेष खुले में न डालें

इसके साथ ही दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खां (सलमान मियां) ने कुर्बानी के वक्त प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करने की बात कही. उनका कहना है किसी भी हाल में खुले में कुर्बानी के बाद जानवर के अवशेष न डालें. इन अवशेष को गड्ढा खोदकर दबा दें.

कुर्बानी के वक्त साफ-सफाई का रखें ख्याल

कुर्बानी के वक्त साफ-सफाई का ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि इस्लाम में 02 सबसे बड़े त्यौहार हैं. इनमें एक ईद उल फितर हैं, तो दूसरा ईद उल अजहा है. रविवार को ईद उल अजहा है. मुसलमानों को अधिक से अधिक कुर्बानी करनी चाहिए. मस्जिद के इमाम से ईद उल अजहा और कुर्बानी के बारे में मुसलमानों को बताने की बात कही.

बकरीद के लिए नमाज का समय जारी

शहर भर की मस्जिदों में ईद की नमाज़ का सिलसिला सुबह 5.45 बजे से शुरू हो जाएगा. आखिर में 10.30 बजे नमाज होगी. मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि ईदगाह समेत शहर की सभी छोटी-बड़ी मस्जिद की इन्तेज़ामिया कमेटी ने नमाज़ का वक़्त मुक़र्रर (तय) कर दिया है. ईद की मुख्य नमाज़ बाकर गंज स्थित ईदगाह में सुबह 10. बजे अदा की जाएगी. सबसे पहले दरगाह वली मियां की चांद मस्जिद में सुबह 5.45 बजे, तो सबसे आखिर में दरगाह आला हज़रत की रज़ा मस्जिद में 10.30 बजे नमाज़ होगी.

बरेली में 6 बजे साहूकारा की अनार वाली मस्जिद में नमाज होगी, जबकि 6.30 बजे खन्नू मोहल्ले की अबू बकर मस्जिद, बांसमण्डी की पतंगशाह मस्जिद में नमाज अदा होगी. 7 बजे खानकाह ए शराफतिया, सीबीगंज जामिया-तुर-रज़ा की हामिदी मस्जिद, सैलानी की हबीबिया रज़विया मस्जिद, काकर टोला की छः मीनारा मस्जिद,कोतवाली की मोती मस्जिद,ज़खीरा की इमली वाली मस्जिद,बालजती की गुरुड वाली मस्जिद,शाहमत गंज की हबीब शाह मस्जिद,एजाज़ नगर गौटिया की पुरानी मस्जिद,बाग अहमद अली की नई मस्जिद में नमाज अदा होगी.

इसके साथ ही 7.30 बजे खानकाह ए वामिकिया,जसोली की पीराशाह मस्जिद,कटरा चाँद खान की मस्जिद काले खां, कुमार टाकीज़ की हाते वाली मस्जिद में नमाज अदा की जाएगी. साथ ही 8 बजे चौकी चौराहा वाली मस्जिद,घेर ज़ाफ़र खां की मिर्ज़ाई मस्जिद,आज़म नगर की हरी मस्जिद, कुतुबखाना की सुनहरी मस्जिद,कैंट की बीआई बाज़ार मस्जिद,आवास विकास कालोनी की मस्जिद में नमाज अदा होगी.

इसके साथ ही 8.30 बजे गुलाब नगर की दरगाह बशीर मिया पर. 9 बजे किला की जामा मस्जिद, दरगाह शाहदाना वली मस्जिद, कचहरी वाली मस्जिद,मलूकपुर की मुफ़्ती-ए-आज़म मस्जिद,तोपखाना कैंट की बड़ी मस्जिद. 09.30 बजे खानकाह-ए-नियाज़िया की बीबी गरीब नवाज मस्जिद,सिविल लाइन्स की नोमहला मस्जिद में नमाज अदा होगी.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें