मुख्य बातें

Aligarh Muslim University Convocation 2020, PM Modi LIVE Update : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी एएमयू आज शताब्दी वर्ष समारोह मना रहा है. इसी सिलसिले में आज प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को ऑनलाइन संबोधित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी को एक साथ मिलकर आत्मनिर्भर भारत बनाना है. उन्होंने कहा कि हमें आपसी भेदभाव भूलकर देश को आगे ले जाना है. जो देश का है, वह हर देशवासी का भी है. इस कार्यक्रम का महत्व इसलिए भी ज्यादा था क्योंकि एएमयू के इतिहास में 56 साल बाद देश का प्रधानमंत्री छात्रों को संबोधित कर रहे थे.