Agra News: आगरा के एक व्यक्ति की पत्नी छत से गिर गई. जिसके बाद वह उसे अस्पताल में भर्ती कराने ले गया. इस दौरान उसने टाटा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को भी इस घटना की सूचना दी. लेकिन कंपनी ने उसकी मदद नहीं की, और टालमटोल करती रही. जिसके बाद वह व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर थाना हरी पर्वत पहुंचा. और एसीपी की मदद से उस व्यक्ति को मेडिकल क्लेम दिलवाया गया.
आगरा के रहने वाले एक पति की पत्नी 19 जनवरी को छत से गिर गई. इसके बाद वह अपनी पत्नी को इलाज कराने के लिए पुष्पांजलि अस्पताल लेकर आया. पीड़ित ने टाटा इंश्योरेंस कंपनी से मेडिकल बीमा ले रखा था. ऐसे में उन्होंने कंपनी को इस घटना के बारे में जानकारी दी. जिस पर कंपनी के कर्मचारी ने कहा कि आप अपनी पत्नी का इलाज कराएं हम आपका क्लेम करा देंगे.
![Agra News: आगरा पुलिस ने हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से पीड़ित को दिलवाया क्लेम, युवक ने एसपी को कहा धन्यवाद... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/61524254-ee1d-4309-8dec-b6f1694f126d/WhatsApp_Image_2023_02_08_at_12_21_25_PM.jpeg)
पीड़ित का आरोप है कि 23 जनवरी को जब उसकी पत्नी का इलाज हो गया और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हुई तो, अस्पताल की तरफ से 91 हजार रुपये का बिल बनाया. इस बिल को उन्होंने कंपनी को दिया, लेकिन कंपनी ने उन्हें क्लेम का पैसा नहीं दिया और टालमटोल करते रहे.
पीड़ित पति की जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो, वह थाना हरी पर्वत पहुंचा, जहां पर उन्होंने एसीपी मयंक तिवारी से शिकायत की. पीड़ित की शिकायत सुनकर एसीपी ने संबंधित कंपनी के कर्मचारी को तलब किया. जिसके बाद कंपनी ने पीड़ित व्यक्ति को 91 हजार का क्लेम दिलाया.
Also Read: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, मैनपुरी की ADJ पूनम त्यागी की मौत, ड्राइवर को आ गई थी झपकीपीड़ित ने एसीपी और उत्तर प्रदेश पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस की मदद से मेरी पत्नी के इलाज में खर्च हुआ. पैसा इंश्योरेंस कंपनी ने अस्पताल में जमा कर दिया है. मैं इस बात से काफी खुश हूं और यही उम्मीद करता हूं कि, उत्तर प्रदेश पुलिस इसी तरह से सबकी मदद करेगी.