11 IAS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के शासन में फेरबदल किया है. मंगलवार की देर शाम सूबे के 11 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. इसके तहत अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) लखनऊ खेमपाल सिंह को यूपी सहकारिता में अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक (प्रशासन) के पद का जिम्मा सौंपा गया है.
![यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 11 आईएएस अफसरों का किया तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-06/18718a69-8a55-426d-8d81-562df8d6e79e/IAS_Ttransfer_List.jpg)