11.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 07:12 am
11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: तीस लाख नौकरी, एमएसपी की कानूनी गारंटी… राजस्थान में राहुल गांधी ने किये पांच वादे

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी राजस्थान के बांसबाड़ा पहुंचे हैं. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि अगर हमारी सरकार केंद्र में बनती है तो हम 30 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल कमर कस चुके हैं. रैलियों और नेताओं के भाषणों में लोकलुभावन वादे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिझाने की कवायद दिख रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के तहत राजस्थान के बांसवाड़ा में सभा को संबोधित किया. सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर केंद्र में हमारी सरकार बनती है तो हम सबसे पहले 30 लाख युवाओं को नौकरी देंगे. राहुल गांधी ने गरीबों व अन्य तबके के लोगों के लिए पार्टी के प्रस्तावित कदमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि  हमारा सबसे पहला कदम होगा युवाओं को रोजगार देना. उन्होंने कहा कि हमने गिनती की है भारत में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इनको भरवाते नहीं है. बीजेपी इन्हें भरवाती नहीं है. सरकार में आने के बाद एक दम पहला काम होगा कि ये 30 लाख सरकारी नौकरियां हम दे देंगे.

- Advertisement -

राहुल गांधी ने किया पांच गारंटी का वादा

राहुल गांधी ने सभा में बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हम पांच ऐतिहासिक काम करेंगे. युवाओं के लिए भर्ती भरोसा. 30 लाख खाली पद भरना, पहली नौकरी पक्की करना, पेपर लीक से मुक्ति, गिग कर्मियों के लिए सामाजिक सुरक्षा व युवा रोशनी के तहत जिलों में स्टार्टअप के लिए 5000 करोड़ रुपए… उन्होंने कहा कि ये हम आपके लिए करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी देने का वादा किया गया है. उन्होंने कहा, आदिवासियों की जल, जंगल की लड़ाई हमारी लड़ाई है. आपके साथ हम खड़े हैं.

राहुल गांधी ने राजस्थान के बांसवाड़ा से कहा कि हमारे घोषणापत्र में हमने एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी प्रदान की है. जनसंख्या के हिसाब से दलित, आदिवासी, ओबीसी और अल्पसंख्यक भारत का लगभग 90 फीसदी हिस्सा हैं. लेकिन, अगर हम संस्थानों और बजट को देखें, तो इन लोगों की कोई भागीदारी नहीं है. राष्ट्रपति एक आदिवासी हैं, और जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, तो क्या आपने उनका चेहरा टेलीविजन पर देखा था? नहीं, क्योंकि वह एक आदिवासी हैं. संदेश उन्हें बताया गया कि आप राष्ट्रपति हो सकते हैं लेकिन आपको राम मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. उद्घाटन समारोह में कोई गरीब, बेरोजगार, किसान या मजदूर नहीं था. दो भारत हैं, एक 5 फीसदी का है और एक बाकियों में से है.

गरीबों के साथ खड़ी रही है कांग्रेस- खरगे

राजस्थान के बांसवाड़ा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से कहा कि जब भी कांग्रेस पार्टी सत्ता में आयी है तब उसने हमेशा गरीबों को ध्यान में रखकर काम किया है. खरगे ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर के नेतृत्व में देश का संविधान बनाया गया और आज उस संविधान से ही सभी लोगों को सहूलियत मिल रही है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Rameshwaram Cafe Blast: सुराग बताने वाले को मिलेगा 10 लाख रुपये का नकद इनाम, NIA ने किया ऐलान

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें