18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

PM Narendra Modi ने रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को लेकर किया शिलान्यास, झारखंड के मंत्री दीपक बिरुआ ने की प्रशंसा

Advertisement

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमृत भारत योजना के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 आरओबी एवं अंडर पास का शिलान्यास किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

PM Narendra Modi: नामकुम (रांची) राजेश वर्मा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमृत भारत योजना के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 आरओबी एवं अंडर पास का शिलान्यास किया. रांची मंडल के अंतर्गत चयनित स्टेशनों, आरओबी एवं अंडर पास के शिलान्यास को लेकर आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ, रांची के सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, डीआरएम जेएस बिंद्रा, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन एवं मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि विकसित भारत में विकसित रेलवे का होना जरूरी है. इसमें सुगमता एवं सुरक्षा हो. प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच प्रशंसनीय है. रेलवे के क्षेत्र में सांसद संजय सेठ की पहल सराहनीय है. उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्व कोल्हान द्वारा सबसे ज्यादा राजस्व दिए जाने के बाद भी वहां के लोगों को सुविधाएं नहीं मिलतीं. इस पर रेलवे विशेष ध्यान दे.

- Advertisement -

प्रधानमंत्री ने देश और रेलवे की तकदीर एवं तस्वीर बदली
सांसद संजय सेठ ने कहा कि पूरे भारत के लिए आज का दिन अहम है. दुनिया के नक्शे पर दौड़ता हुआ भारत है, जो ना थकता है और ना ही डरता है. प्रधानमंत्री ने 10 साल में देश एवं रेलवे की तकदीर एवं तस्वीर बदली है. सभी क्षेत्रों में विकास अपनी पूर्ण गति से चल रहा है. पहले रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा नहीं के बराबर थी. ट्रेनों की संख्या कम थी, परंतु अब सिर्फ रांची से 80 से अधिक ट्रेनें चल रही हैं. दो वंदे भारत ट्रेन चल रही है. जल्द तीसरी रांची से काशी के लिए चलने वाली है. जल्द पिस्का रेलवे स्टेशन दिल्ली के आनंद विहार की तरह विकसित होगा. 2025 से ओडिशा सहित अन्य जगहों की ट्रेनें वहां से चलेंगी. गुड्स शेड का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे सामान सुरक्षित रहेंगे. जल्द नामकुम टाटीसिलवे, बालसिरिंग, गंगाघाट, सिल्ली मुरी स्टेशन का कायाकल्प होगा. अंडरपास एवं आरओबी बनने से समय एवं ईंधन की बचत के साथ रेल दुर्घटना में कमी आएगी.

PM Narendra Modi ROB Inauguration: पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड को बुरुडीह रेलवे ओवर ब्रिज की दी सौगात

मेट्रो शहरों की तरह झारखंड में भी चले लोकल ट्रेन
राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि गांव एवं शहर रेलवे लाइन से नहीं जुड़े हैं, जिससे युवाओं को काफ़ी परेशानी होती है. बिचौलिए यहां की लड़कियों को बहला-फुसलाकर बाहर ले जाते हैं. मुख्यमंत्री ने ग्राम गाड़ी योजना के तहत लाभ देने का काम किया है. झारखंड में भी मेट्रो शहरों की तरह लोकल ट्रेन चलानी चाहिए. प्लेन का टिकट 4 से 40 हजार रुपए तक बिक रहा है, जो सभी के लिए संभव नहीं है. रेलवे के विकास से हर वर्ग को सुविधा होगी.

विकसित किए जाएंगे अमृत रेलवे स्टेशन
डीआरएम जेएस बिंद्रा ने कहा कि देश के लिए रेलवे की सबसे बड़ी सौगात है. अमृत रेलवे स्टेशन विकसित किए जाएंगे, जो देश के विकास में माइलस्टोन साबित होगा. झारखंड में 40 हजार करोड़ से अधिक का प्रोजेक्ट चल रहा है, जिससे रेल परियोजना का विकास एवं प्रसार होगा. 11 करोड़ से नामकुम स्टेशन का विकास एवं 6.6 करोड़ से अंडरपास एवं आरओबी का निर्माण होगा. इस दौरान अमृत भारत के तहत विभिन्न स्कूलों में आयोजित निबंध, चित्रांकन, कविता, भाषण प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर भाजपा खिजरी मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, सांसद प्रतिनिधि रिंकू सिंह,जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, मुखिया कार्मेला कच्छप, मुन्ना बड़ाइक, बिरसा पाहन, पिंटू सिंह, प्रभु दयाल बड़ाइक, छत्रधारी महतो, गौतम देव, गोरखनाथ सिंह, रवि सिंह आदि उपस्थित थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें