Rourkela News: टिकायतपल्ली थाना क्षेत्र में सात माह की गर्भवती की गोली मारकर हत्या की वारदात का शुक्रवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया. चौंकानेवाला खुलासा करते हुए डीआइजी ब्रजेश राय और एसपी नीतेश वाधवानी ने बताया कि पूरी वारदात की साजिश पीड़िता के पति देवेन कुमार बेहेरा ने रची थी. देवेन ने इस साजिश में अपने रिश्तेदार पुलिस एएसआइ सत्यनारायण बेहेरा को भी शामिल किया था. सत्यनारायण राउरकेला कोर्ट में तैनात थे. डीआइजी ने बताया 11-12 दिसंबर की दरम्यानी रात हुई इस वारदात में सात माह की गर्भवती सौम्यमयी बेहेरा (33) की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जब वह घर पर थी.
गोली मारने के बाद गले से चेन छीनकर हो गये थे फरार
पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने दरवाजा खटखटाया. सौम्यमयी ने जैसे ही दरवाजा खोला, हमलावरों ने गोली मारकर गले से मंगलसूत्र छीनकर मौके से फरार हो गये थे. वारदात की सूचना खुद पति देवेन ने पुलिस को दी थी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू की. बाद में सौम्यमयी के पिता छेंदीपदा निवासी पितांबर बेहेरा ने हत्या की आशंका जताते हुए एक शिकायत दर्ज करायी. वारदात की तफ्तीश करने खुद डीआइजी ब्रजेश राय और एसपी नीतेश वाधवानी मौके पर पहुंचे थे. जांच के दौरान सभी परतें खुलने लगीं, जिसके बाद पुलिस को इसके पीछे की कहानी पता चली. साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपी तक पुलिस पहुंची और गिरफ्तार किया गया.
शादी के बाद केवल 10 दिन रही मायके में
पीड़िता के पिता पितांबर बेहेरा ने बताया कि सात फरवरी, 2024 को उनकी बेटी की शादी देवेन के साथ हुई थी. शादी के बाद वह केवल 10 दिनों के लिए ही मायके में रही. इसके बाद उसे आने नहीं दिया गया था. वारदात के बाद डीआइजी ब्रजेश राय और एसपी नीतेश वाधवानी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसमें दो अतिरिक्त एसपी, पानपोष एसडीपीओ, टिकायतपाली थाना के इंस्पेक्टर, लहुनीपाड़ा थाना के इंस्पेक्टर शामिल थे, ने मामले की तफ्तीश कर वारदात का पर्दाफाश किया.अवैध संबंध का पता चलने पर पत्नी के साथ हो रहा था विवाद
वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस को देवेन के बयान विरोधाभासी लगे थे. जिससे उसके उपर शक गहराया. देवेन ने अलग-अलग कहानियां बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन फॉरेंसिक और तकनीकी साक्ष्यों से सभी संकेत मिलने के बाद उससे कड़ाई से पुलिस ने पूछताछ की. जिसके बाद उसने पूरी वारदात का खुलासा किया. उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो, पिस्तौल और एक कारतूस बरामद कर लिया गया. यह बात भी सामने आयी कि आरोपी देवेन का किसी लड़की से अवैध संबंध था. जिसके बारे में उसकी पत्नी को पता चल गया था. जिसे लेकर पति-पत्नी में अकसर विवाद होता रहता था. लिहाजा मुख्य आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची और इसमें एएसआइ सत्यनारायण बेहेरा, जो उसका रिश्तेदार भी है, को शामिल किया. सत्यनारायण ने मुख्य आरोपी को हथियार मुहैया कराने में मदद की थी. जिसके बाद वारदात की रात देवेन ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. उसने पिस्तौल को अपने ही घर में छिपाकर रखा था.लूट की वारदात बताकर पुलिस को कर रहा था गुमराह
पत्नी की हत्या के बाद इसे लूट की वारदात साबित करने के लिए देवेन ने एक झूठी कहानी रची थी. जानबूझ कर उसने पत्नी के गले से मंगलसूत्र लूटा था, ताकि यह एक लूट की वारदात लगे. बाद में उसने खुद पुलिस को सूचित किया था कि अज्ञात लुटेरों ने पत्नी की हत्या की है. हालांकि, उसकी झूठी कहानी पुलिस के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिकी और 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है