18.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 08:53 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Rourkela News: आरएसपी की कोक ओवन विभाग की कर्मवीर क्वालिटी सर्किल टीम ने जीता गोल्ड मेडल

Advertisement

Rourkela News: आरएसपी की कोक अवन विभाग की कर्मवीर क्वालिटी सर्किल टीम ने बैटरी-6 में परिचालन की सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने के लिए अभिनव प्रयास कर पुरस्कार जीता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र के कोक ओवन विभाग की कर्मवीर क्वालिटी सर्किल टीम ने अपने अभिनव प्रयासों से बैटरी-6 में परिचालन की सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने के अलावा कंपनी के लिए पर्याप्त बचत हासिल की है. गौरतलब है कि, बैटरी-6 में 67 अत्याधुनिक 7 मीटर ऊंचे ओवन हैं, जो सालाना 0.9 मिलियन टन कोक बनाते हैं. कोक ओवन की सीडीसीपी इकाई में एक गंभीर चिंताजनक मुद्दा काफी दिनों से चलती आ रही थी, जहां शुष्क शमन प्रक्रिया के दौरान मिल-फैन की विफलता के कारण फ्लू गैस परिसंचरण में रुकावट आयी, जिससे कोक जलाना जोखिम भरा काम हो गया और संभावित विस्फोट का खतरा बन गया था, जो चैंबर के ढक्कन और दीवारों को नुकसान पहुंचा सकता था. मौजूदा हाइड्रोलिक सिस्टम इन परिस्थितियों में कूलिंग चैंबर के ढक्कन खोलने के लिए अपर्याप्त था, जिससे गंभीर परिचालन चुनौतियां पैदा हो गयी थीं. क्यूसी टीम में शामिल वरिष्ठ तकनीशियन संजय कुमार साहू, ऑपरेटर हाड़ीबंधु साहू, अश्विनी कुमार बेहेरा और दीपक कुमार दे ने तकनीशियन कुलमणि साहू के नेतृत्व और वरिष्ठ प्रबंधक (कोक ओवन) बी पंडा के मार्गदर्शन में ये चुनौती अपने हाथों लिया और समस्या का समाधान किया तथा एक अतिरिक्त संचायक जोड़कर हाइड्रोलिक सिस्टम में एक महत्वपूर्ण संशोधन लागू किया.

सालाना 2.7 करोड़ रुपये की बचत हुई

इस अभिनव समाधान ने न केवल परिचालन सुरक्षा को बढ़ाव मिला बल्कि बैटरी-6 में पुशिंग और सीडीसीपी इकाई में शीतलन चक्र को भी इष्टतम अधिकतम किया, जिससे सालाना 2.7 करोड़ रुपये की पर्याप्त बचत हुई. इस वृद्धि ने पर्याप्त हाइड्रोलिक दबाव सुनिश्चित किया, जिससे मिल- फैन विफलताओं के दौरान ढक्कन को खोलना आसान हो गया, जिससे कोक जलने की जोखिम और विस्फोटों का खतरा को रोका जा सका. टीम के अनुकरणीय प्रयासों ने उन्हें प्लांट लेवल क्वालिटी सर्किल प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित गोल्ड पुरस्कार दिलाया.

आरएसपी ने ठेका मजदूरों के लिए लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के नगर इंजीनियरिंग, नगर सेवाएं, बागवानी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में कार्यरत 75 ठेका श्रमिक नगर इंजीनियरिंग सम्मेलन कक्ष में आयोजित निवारक स्वास्थ्य जांच शिविर से लाभान्वित हुए. शिविर का आयोजन मानव संसाधन-कॉन्ट्रैक्ट लेबर सेल द्वारा इएसआइ मॉडल अस्पताल की मदद से किया गया. इएसआइ कॉरपोरेशन के डॉक्टरों और तकनीशियनों ने स्वास्थ्य जांच गतिविधियों का संचालन किया. उल्लेखनीय है कि यह स्वास्थ्य जांच शिविर केवल 40 वर्ष आयु वर्ग के ठेका श्रमिकों के लिए आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वांई और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. शिविर में बॉडी मास इंडेक्स, ऊंचाई, वजन, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, रैंडम ब्लड शुगर, ग्रुपिंग और सामान्य जांच जैसे विभिन्न परीक्षण किये गये. श्रमिकों को एक सर्वेक्षण फॉर्म प्रदान किया गया और प्रतिक्रियाओं के आधार पर, श्रमिकों को आगे की जांच और उपचार के लिए इएसआइ अस्पताल में भी भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें