राउरकेला. राउरकेला वन मंडल की ओर से शनिवार को छेंड स्थित अन्वेषा हॉस्टल तथा बीपीयूटी राउरकेला के पास 75वां वन महोत्सव मनाया गया. इस महाेत्सव का उद्घा्टन बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने किया. सम्मानित अतिथियों में रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती, आरसीसीएफ रामास्वामी पी, राउरकेला एडीएम आशुतोष कुलकर्णी शामिल थे. मुख्य अतिथि जुएल ओराम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत सभी से पौधरोपण करने का अनुरोध किया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के साथ इनकी देखभाल करने पर जोर दिया. इस अवसर पर विगत दो साल में राउरकेला वन मंडल में उत्तम पौधरोपण के लिए फॉरेस्टर प्रदीप साहू, हरीशचंद्र जेना, फॉरेस्ट गार्ड अलीअल बेहेरा,संघमित्रा मोहंती तथा सर्वोत्तम जंगल अग्नि निराकरण करने के लिए फॉरेस्ट गार्ड दीपक कुमार मल्लिक को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. पौधरोपण कार्यक्रम में राउरकेला अंचल के विभिन्न स्कूलों कलिंग पब्लिक स्कूल, इंडो इंग्लिश मीडियम स्कूल, श्री अरविंद स्कूल, सत्य साईं विद्यामंदिर, साई वैली स्कूल, दीपिका स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल समेत अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने योगदान दिया.
राउरकेला में खोले गये दो अस्थायी चारा वितरण केंद्र
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि इस वर्ष राउरकेला वन मंडल को सरकार की ओर से 11 लाख पौधों का चारा वितरण करने का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए राउरकेला में दो अस्थायी चारा वितरण केंद्र खोले गये हैं. साथ ही राउरकेला वन मंडल की सभी रेंज की स्थायी तथा अस्थायी नर्सरी में भी चारा वितरण किया जा रहा है. राउरकेला वन मंडल की ओर से अनुरोध किया गया है कि सभी एक-एक पाैधा अपने हाथों से लगायें तथा हरियाली को बढ़ाने में मदद करें. आर्थिक वर्ष 2024-25 में 1754.9 हेक्टेयर जमीन पर कुल 959138 पाैधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस कार्यक्रम का संचालन एसीएफ सौम्यरंजन गाेच्छायत ने किया. अंत में पानपोष रेंजर ज्ञानेंद्र लीमा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है