26.1 C
Ranchi
Wednesday, February 19, 2025 | 03:58 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Odisha News: देवेंद्र कुमार साहू महांगा, तो प्रकाश चंद्र जेना भुवनेश्वर-मध्य से कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Advertisement

कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 4 और प्रत्याशियों की घोषणा की. देवेंद्र साहू महांगा से, प्रकाश चंद्र जेना भुवनेश्वर-मध्य से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को चार और प्रत्याशियों की घोषणा की. पार्टी ने कहा कि देवेंद्र कुमार साहू महांगा से, मनोज रथ सत्यवादी से, प्रकाश चंद्र जेना भुवनेश्वर-मध्य से तथा अशोक कुमार दास भुवनेश्वर उत्तर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी की लिस्ट

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह सूची जारी की. कांग्रेस राज्य की 147 सदस्यीय विधानसभा में 123 सीट के वास्ते अब तक प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. उसने दो सीट जेएमएम और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए छोड़ी है.

ओडिशा की 126 सीट पर बीजद कर चुका है उम्मीदवारों का ऐलान

सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) अब तक 126 सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुका है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब तक 112 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारे हैं. राज्य में 13 मई से विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ-साथ हो रहे हैं.

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में थे 75 उम्मीदवारों के नाम

इससे पहले ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 75 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जेबी पटनायक के बेटे पृथ्वी वल्लव पटनायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री केपी सिंहदेव की रिश्तेदार सुष्मिता सिंह देव का नाम शामिल है. कांग्रेस की 75 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 9 महिलाओं के नाम थे.

कई नए चेहरे को कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में दे रही मौका

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा हस्ताक्षरित सूची में कई नये चेहरे और कुछ पूर्व विधायक को जगह मिली है. 3 विधानसभा सीट तलसरा, बालीगुड़ा और कविसूर्यनगर पर पार्टी ने उम्मीदवारों को बदल दिया है.

प्रबोध तिर्की की जगह देवेंद्र भितरिया को तलसरा से टिकट

पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान प्रबोध तिर्की की जगह तलसरा में देवेंद्र भितरिया को टिकट दिया गया है, जबकि बालीगुड़ा में सुरदा प्रधान की जगह उपेंद्र प्रधान को प्रत्याशी बनाया गया है. इसी तरह कविसूर्यनगर में बिपिन बिहारी स्वांई को चिरंजीवी बिसोई की जगह उम्मीदवार बनाया गया है.

देवेंद्र शर्मा को हटाकर उनकी बेटी देवस्मिता शर्मा को दिया टिकट

आली के पूर्व विधायक देवेंद्र शर्मा की बेटी डॉ देवस्मिता शर्मा को उनके पिता के स्थान पर प्रत्याशी बनाया गया है. पूर्व विधायक जुगल पटनायक के बेटे असित पटनायक को भद्रक से उम्मीदवार बनाया गया है, जो हाल ही में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

सुरेश राउतराय का भी कांग्रेस ने काट दिया टिकट

पार्टी ने दो मौजूदा विधायकों सुरेश राउतराय और अधिराज पाणिग्रही का टिकट काटने का फैसला किया है. अन्य लोगों में, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस (ओपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष निरंजन पटनायक और जयदेव जेना को क्रमशः भंडारीपोखरी और आनंदपुर विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्व विधायक देवाशीष पटनायक बांकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

कहां से किसे मिला टिकट

  1. अताबिरा-अभिषेक सेठ
  2. तलसरा-देवेंद्र भितरिया
  3. कुचिंडा-केदारनाथ बरिहा
  4. रेंगाली-दिलीप कुमार दुरिया
  5. संबलपुर-दुर्गा प्रसाद पाढ़ी
  6. रेढ़ाखोल-अस्सफ अली खान
  7. देवगढ़-सेम हेंब्रम
  8. तेलकोई-निर्मल चंद्र नायक
  9. घासीपुरा-सुब्रत चक्र
  10. आनदपुर-जयदेव जेना
  11. पटना-ऋषिकेश नाइक
  12. क्योंझर-प्रतिभा मंजरी नायक
  13. चंपुआ-यशवंत लागुरी
  14. जशीपुर-स्वेता चतार
  15. सरसकणा-राम कुमार सोरेन
  16. रायरंगपुर-जोगेंद्र बानरा
  17. बांगरीपोसी-मुरली धर नाइक
  18. करंजिया-लक्ष्मीधर सिंह
  19. उदला-दुर्गा चरण टुडू
  20. बारीपदा-बादल हेंब्रम
  21. मोर्दा-प्रवेश कर महापात्र
  22. भोगराई-सत्य शिव दास
  23. बस्ता-बिजन नायक
  24. रेमुणा-सुदर्शन जेना
  25. सोरो-सुब्रत धाडा
  26. समुलिया-हिमांशु शेखर बेहेरा
  27. भंडारीपोखरी-निरंजन पटनायक
  28. भद्रक-असित पटनायक
  29. वासुदेवपुर-अशोक कुमार दास
  30. धामनगर-राजन कुमार बेहेरा
  31. चांदबाली-अमिय कुमार महापात्रा
  32. बिंझारपुर-कनकलता मलिक
  33. बारी-आरति देव
  34. धर्मशाला-किसान पंडा
  35. जाजपुर-सुदीप कुमार कर
  36. कोरेइ-बंदिता परिडा
  37. ढेंकानाल-सुस्मिता सिंह देव
  38. हिंदोल-गोवर्धन शेखर नाइक
  39. कामाख्यानगर-विप्रवर साहू
  40. परजंग-रंजित कुमार साहू
  41. तालचेर-प्रफुल्ल चंद्र दास
  42. अनुगूल-अंबिका प्रसाद भट्ट
  43. छेंडीपदा-नरोत्तम नायक
  44. आठमल्लिक-विजयानंद चाउलिया
  45. बीरमहाराजपुर-प्रदीप सेठी
  46. सोनपुर-प्रियव्रत साहू
  47. टिटिलागढ़-बीरेंद्र बाग
  48. खरियार-कमल चरण टांडी
  49. बालीगुड़ा-उपेंद्र प्रधान
  50. बड़ंबा. संजय कुमार साहू
  51. बांकी-देवाशीष पटनायक
  52. आठगढ़-महबूब अहमद खान
  53. चौद्वार कटक-मीरा मलिक
  54. निआली-ज्योति रंजन मलिक
  55. कटक सदर-राम चंद्र गोच्छायत
  56. सालेपुर-अकूब उज्जमा खान
  57. पाटकुरा-रतिकांत कानूनगो
  58. आली-डॉ देवस्मिता शर्मा
  59. पारादीप-निरंजन नायक
  60. तिर्तौल-हिमांशु भूषण मलिक
  61. बालीकुदा एरसमा-इंजी. नलिनी स्वांई
  62. पुरी-सुजीत महापात्र
  63. ब्रह्मगिरी-मित्रभानु महापात्र
  64. जयदेव-जयंत कुमार भोई
  65. एकाम्र भुवनेश्वर-प्रशांत कुमार चंपाति
  66. जटनी-संतोष जेना
  67. बेगुनिया-पृथ्वी वल्लभ पटनायक
  68. रणपुर-विभु प्रसाद मिश्र
  69. नयागढ़-रंजीत दाश
  70. कविसूर्यनगर-बिपिन बिहारी स्वांई
  71. खलिकोट-चित्र सेन बेहेरा
  72. आस्का-सुरभि बिसोई
  73. हिंजिली-रजनीकांत पाढ़ी
  74. ब्रह्मपुर-दीपक पटनायक
  75. दिगपहंडी-श्रीधर देव

Also Read :

Also Read : ओडिशा विधानसभा चुनाव: भाजपा की 112 प्रत्याशियों की सूची जारी, चांदबाली से मनमोहन सामल व संबलपुर से जयनारायण को टिकट

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें