![Election Result 2023: एक्ट्रेस चाहत पांडे का चुनावी मैदान में कैसा रहा प्रदर्शन?Aap के टिकट पर लड़ा था चुनाव 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/0759e32e-ae06-4942-8450-1c18d0f8712c/CHAHAT.jpg)
दमोह की रहने वाली चाहत पांडे एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस है. चाहत ने ‘मेरे साईं – श्रद्धा और सबुरी’, ‘द्वारकाधीश’, ‘तेनाली राम’ और ‘राधाकृष्ण’, सावधान इंडिया, एकता कपूर के नागिन-2, दुर्गा-माता की छाया, अलादीन और क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल्स में काम किया है.
![Election Result 2023: एक्ट्रेस चाहत पांडे का चुनावी मैदान में कैसा रहा प्रदर्शन?Aap के टिकट पर लड़ा था चुनाव 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/f594bb84-7e2b-47e4-86af-fe88af736c9b/CHAHAT2.jpg)
चाहत पांडे मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार है. हालांकि एक्ट्रेस चुनाव हारती दिख रही है.
![Election Result 2023: एक्ट्रेस चाहत पांडे का चुनावी मैदान में कैसा रहा प्रदर्शन?Aap के टिकट पर लड़ा था चुनाव 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/a24f7d33-2c80-44f3-84eb-eb079d4b84e6/CHAHAT3.jpg)
सामने आए रुझानों की मानें इस सीट से बीजेपी के जयंत मलैया सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि चाहत चौथे नंबर पर है. वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अजय कुमार टंडन है.
![Election Result 2023: एक्ट्रेस चाहत पांडे का चुनावी मैदान में कैसा रहा प्रदर्शन?Aap के टिकट पर लड़ा था चुनाव 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/78df9fe6-ddfa-4472-ab53-5dc6e64d3513/CHAHAT4.jpg)
चाहत ने इसी साल जून महीने में आम आदमी पार्टी ज्वॉइन किया था. हालांकि वो चुनाव हारती नजर आ रही है.
![Election Result 2023: एक्ट्रेस चाहत पांडे का चुनावी मैदान में कैसा रहा प्रदर्शन?Aap के टिकट पर लड़ा था चुनाव 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/7a39c950-5291-408b-924f-b409a6249ac7/CHAHAT5.jpg)
चाहत पांडे बेहद खूबसूरत है और इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इंस्टा पर उनकी एक से बढ़कर तसवीरें मौजदू है, जिनमें वो बला की खूबसूरत लग रही है.
![Election Result 2023: एक्ट्रेस चाहत पांडे का चुनावी मैदान में कैसा रहा प्रदर्शन?Aap के टिकट पर लड़ा था चुनाव 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/854fde62-97ce-4c2d-a15a-e14f7b44b16f/CHAHAT7.jpg)
चाहत पांडे इन दिनों सीरियल ‘नथ जेवर या जंजीर’ में नजर आ रही है. इस सीरियल में वो महुआ का रोल प्ले करती है. उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
![Election Result 2023: एक्ट्रेस चाहत पांडे का चुनावी मैदान में कैसा रहा प्रदर्शन?Aap के टिकट पर लड़ा था चुनाव 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/1872abc9-30ef-4580-8332-955c7bc18076/CHAHAT8.jpg)
चाहत के रील्स वीडियोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है. बॉलीवुड गानों पर वो अपना डांस वीडियोज अपने इंस्टा पर पोस्ट करती रहती है.
Also Read: MP Election Results 2023: शिवराज के मंत्रियों पर निकली जनता की भड़ास! नरोत्तम मिश्रा तक पीछे