Jharkhand Train Accident: झारखंड में मंगलवार को बड़ा रेल हादसा हो गया. हावड़ा से मुंबई जाने वाली मुंबई-हावड़ा मेल की कुल 18 बोगियां करीब 04:00 बजे बेपटरी हो गईं. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 18 लोग घायल हो गये. घटना के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया, जबकि कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
मौके पर किया गया प्राथमिक उपचार
घटना की सूचना मिलते ही सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों तक पहुंचाया गया. जिन्हें मामूली चोटे आईं, उनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया.
![Jharkhand Train Accident: झारखंड ट्रेन हादसे में 2 यात्रियों की मौत, 18 घायल 1 Untitled Design 2024 07 30T170930.384](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-design-2024-07-30T170930.384-1024x683.png)
दो लोगों की मौत
इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और घायल हुए करीब 18 लोग को चक्रधरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही दो यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका उपचार चल रहा है.
कुल 18 डिब्बे हुए बेपटरी
इस दुर्घटना में हावड़ा-मुंबई मेल (ट्रेन संख्या 12810) के कुल 18 डिब्बे बेपटरी हो गए. इसके अलावा, मालगाड़ी का एक डिब्बा भी प्रभावित हुआ है.
![Jharkhand Train Accident: झारखंड ट्रेन हादसे में 2 यात्रियों की मौत, 18 घायल 2 Untitled Design 2024 07 30T170620.403](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-design-2024-07-30T170620.403-1024x683.png)
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे अन्य यात्री
दुर्घटना में प्रभावित अन्य सभी यात्रियों को बसों, रिजर्व एंबुलेंस और विशेष ट्रेन के माध्यम से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया, ताकि वे अपनी आगे की यात्रा कर सकें.
![Jharkhand Train Accident: झारखंड ट्रेन हादसे में 2 यात्रियों की मौत, 18 घायल 3 Untitled Design 2024 07 30T170740.514](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-design-2024-07-30T170740.514-1024x683.png)
नजदीक के जिला अस्पतालों को किया गया अलर्ट
घटना के तुरंत बाद चक्रधरपुर एवं जमशेदपुर के नजदीक के जिला अस्पतालों को अलर्ट किया गया. इसके साथ ही घटना में घायल हुए सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर चक्रधरपुर के निकट अस्पताल में पुलिस वाहन और एम्बुलेंस से भेजा गया, ताकि उनका इलाज किया जा सके.
![Jharkhand Train Accident: झारखंड ट्रेन हादसे में 2 यात्रियों की मौत, 18 घायल 4 Untitled Design 2024 07 30T171321.960](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-design-2024-07-30T171321.960-1024x683.png)
घटना के बाद खाली बसों को मंगाया गया
घटना के बाद खाली बसों को मंगाया गया, ताकि दुर्घटना में शामिल सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा सके.