21.1 C
Ranchi
Wednesday, February 5, 2025 | 11:40 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

उग्रवादी सेंदरा अभियान : पश्चिमी सिंहभूम में ग्रामीणों से हत्या का राज नहीं जान सका प्रशासन

Advertisement

jharkhand naxal news : पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी प्रखंड में प्रशासन ग्रामीणों से बात करके भी उग्रावादियों की हत्या का राज नहीं जान सका. डीसी कुलदीप चौधरी ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में गुनाह का काम नहीं करना है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती व दुर्गम क्षेत्र गुदड़ी प्रखंड में पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता और प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के आतंक से परेशान होकर ग्रामीण सेंदरा अभियान चला रहे हैं. इस दौरान दो उग्रवादियों (मोटा टाइगर व गोमिया) की हत्या की बात कही जा रही है, हालांकि पुलिस अबतक शवों का पता नहीं लगा पायी है. इस बीच घटना के चार दिन बाद मंगलवार को डीसी, एसपी के नेतृत्व में एक टीम गुदड़ी पहुंची.

- Advertisement -

प्रशासन को नहीं मिली ग्रामीणों से मदद

पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी प्रखंड सभागार में क्षेत्र के ग्रामीण मुंडा व ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया. डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में विवादित और गुनाह का काम नहीं करना है. सूत्रों के अनुसार, कथित हत्याकांड के संबंध में जानने के प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने चुप्पी साधी रखी. इसके बाद टीम ने हाट-बाजारों में भी ग्रामीणों से बात की. सूत्र बताते हैं कि टीम को ग्रामीणों से किसी तरह की मदद नहीं मिल सकी.

घटनाओं का सत्यापन किया जा रहा : एसपी

एसपी ने पत्रकारों से कहा कि ग्रामीणों से लगातार संवाद स्थापित किया जा रहा है. तीन थानों (गुदड़ी, गोइलकेरा और आनंदपुर) की पुलिस लगातार अभियान चला रही है. जिन घटनाओं की सूचनाएं मिल रही हैं, उसका सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस और सुरक्षा बल शवों की बरामदगी के लिए छानबीन कर रही है.

Also Read: गिरिडीह के खंडोली पहुंचे साइबेरियन पक्षियों से झील हुई गुलजार, मन को मोहता है यहां का दृश्य

लोढाई बाजार में ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ की

जिला महकमा ने लोढाई बाजार में रूककर स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों से बात कर घटना की जानकारी लेने की कोशिश की. मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर, पोड़ाहाट अनुमंडल की एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी, डीडीसी संदीप कुमार मीणा, एएसपी अभियान पारस राणा, एसडीपीओ नलिन कुमार मरांडी समेत जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी गुदड़ी पहुंचे थे.

जीविका व रोजगार के साधन बढ़ाने पर जोर

डीसी ने ग्रामीणों के साथ बैठक में जीविका व रोजगार के साधन बढ़ाने की बात कही. वहीं, ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़कर अच्छी आमदनी कराने की दिशा में बढ़ने पर जोर दिया. दरअसल, उक्त क्षेत्र विकास के मामले काफी पिछड़ा है. ऐसे में प्रशासन विकास को लेकर गंभीर है. डीसी ने कहा कि जन अपेक्षाओं से संबंधित योजनाएं चलाने के लिए राह तलाशी जा रही है. अब हर महीने में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ बैठक होगी, फिर जिला स्तर पर बैठक कर प्रमुख जरूरतों को धरातल पर उतारा जायेगा.

सड़क पर पत्थर रख रोका गया था रास्ता

गुदड़ी जाने के मार्ग पर किसी ने बड़े-बड़े पत्थर रख दिया था. ऐसे में डीसी व एसपी के काफिले को अचानक रोकना पड़ा. पुलिस के जवानों ने सड़क पर रखे पत्थर को हटाया. इसके बाद पदाधिकारियों का काफिला आगे बढ़ा.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोढाई में बच्चों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली

गुदड़ी के रास्ते में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोढाई का निरीक्षण किया. स्कूल परिसर में करीब दो साल से अधूरा रसोईघर के बारे में जानकारी ली. उपायुक्त ने कक्षा में बच्चों से पढ़ाई व विद्यालय में मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी ली. तिथिवार मेनू चार्ट देखकर बन रहे भोजन का स्वयं निरीक्षण किया. स्कूल के मैदान का निरीक्षण कर पोटो हो खेल मैदान योजना से बेहतर बनाने की बात कही.

कारो नदी पर पुल निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

टीम ने कारो नदी पर बन रहे पुल के संबंध में जानकारी ली. गुदड़ी प्रखंड के कमरगांव में कारो नदी पर बन रहे उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य चल रहा है. संबंधित पदाधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने सहित कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया.

मुंडा को राजस्व वसूली में प्रगति लाने का आदेश

डीसी व एसपी ने गुदड़ी प्रखंड के सभागार में मानकी-मुंडा के साथ बैठक की गयी. प्रखंड में संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति, नये कुटीर उद्योगों को स्थापित कर राजस्व बढ़ाने, विधि व्यवस्था संधारण व मंईयां सम्मान, सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास, नल-जल योजना, मोबाइल टावर सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. ग्रामीण मुंडा से राजस्व वसूली में प्रगति लाने की बात कही गयी. कृषि क्षेत्र में हर संभव कार्य किया जायेगा, ताकि प्रखंड में राजस्व उत्पन्न किया जा सके.

महिला सशक्तीकरण व जंगल से रोजगार पर जोर

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आजीविका में वृद्धि लाने व उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए छोटे-छोटे कुटीर उद्योग खोलेगा. स्थानीय लोगों के रोजगार साधन को बढ़ावा देने पर चर्चा की. जंगल के प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर क्षेत्र को विकसित किया जा सकता है. युवकों की आमदनी बेहतर होगी. युवा आपराधिक गतिविधियों से दूर रहेंगे. अच्छा जीवन-यापन कर सकेंगे.

बालिका आवासीय विद्यालय में बच्चियों से बात की, एमडीएम की गुणवत्ता देखी

डीसी, एसपी ने सोनुआ के बेगुना में मॉडल स्कूल भवन में संचालित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का जायजा लिया. विद्यालय में बच्चों से बात की. उनकी पढ़ाई की जानकारी लेते हुए शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर एमडीएम की गुणवत्ता भी देखी.

जिले के सुदूरवर्ती व दुर्गम क्षेत्र में सुविधाएं व रोजगार के अवसर लायेंगे : डीसी

जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को गुदड़ी के साथ-साथ सोनुवा व गोइलकेरा का भी दौरा किया. इस दौरान डीसी व एसपी ने दुर्गम क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं देने व युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर जोर दिया. सोनुवा में पत्रकारों से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हमने ग्रामीणों के साथ बैठक की है. उनसे कहा कि किसी परिस्थिति में गुनाह के रास्ते पर न जायें. पत्रकारों ने पूछा कि हाल के दिनों में भीड़ द्वारा उग्रवादियों की हत्या की गयी है, लेकिन अबतक प्रशासन से पुष्टि नहीं की गयी है. उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों से कहा गया है कि किसी परिस्थिति में विवादित और गुनाह के रास्ते पर नहीं जाना है. हम ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर रहे हैं. हाट बाजारों में जाकर ग्रामीणों से बात की है. उनके साथ बैठक कर जीविका व रोजगार के साधन को बढ़ाने पर चर्चा की गयी है. लोगों को स्वरोजगार से जोड़ कर अच्छी आमदनी कराने की दिशा में बढ़ाना है.

Also Read: पाकुड़ के शिव शीतला मंदिर से 10 लाख रुपये के गहने की चोरी, पुलिस ने परिसर को किया सील

हर माह अनुमंडल पदाधिकारी संग होगी बैठक

डीसी ने कहा कि जन अपेक्षाओं से संबंधित योजनाओं को क्षेत्र में चलाने की राह तलाशी गयी है. संवाद कार्यक्रम स्थापित करने की पहल है. अब हर महीने अनुमंडल पदाधिकारी के साथ बैठक होगी. इसके बाद जिला स्तर पर बैठक कर प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारा जायेगा.

दुर्गम क्षेत्रों में नेटवर्क बेहतर किया जायेगा

डीसी ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में कम्युनिकेशन के लिए नेटवर्क स्थापित किया जायेगा. जिला प्रशासन की टीम ने चक्रधरपुर अनुमंडल के सुदूरवर्ती क्षेत्र सोनुवा, गुदड़ी व गोइलकेरा में सरकारी विकास कार्यों की धरातल पर वास्तविक स्थिति का आकलन किया. एसपी ने कहा कि लोगों के साथ बैठक कर संवाद बनाये रखने, स्वास्थ्य व विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें