16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Indian Railways/IRCTC News : चक्रधरपुर रेल मंडल ने एक दिन में सर्वाधिक 144 रैक माल लदान का बनाया रिकॉर्ड

Advertisement

Indian Railways/IRCTC News : चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : चक्रधरपुर रेल मंडलने एक दिन में सर्वाधिक 8161 वागैन यानी 144 रैक (109 रैक लौह अयस्क) माल लदान करने का कीर्तिमान स्थार्पित किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Indian Railways/IRCTC News : चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : चक्रधरपुर रेल मंडल (Chakradharpur Railway Division) ने एक दिन में सर्वाधिक 8161 वागैन यानी 144 रैक (109 रैक लौह अयस्क) माल लदान करने का कीर्तिमान स्थार्पित किया. 29 सितंबर 2020 को रेल मंडल ने यह उपलब्धि हासिल की है. प्रतिदिन माल लदान में यह पहली बार रिकॉर्ड बनाया है.

- Advertisement -

चालू वर्ष 2020-21 अप्रैल से सितंबर छहमाही में चक्रधरपुर रेल मंडल ने अबतक के सभी रिकार्ड तोड़ दिये हैं. यह रेल मंडल के अधिकारियों की कुशल नेतृत्व एवं टीम वर्क से ही संभव हो सका है. यह बातें मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने पत्रकारों से बात करते हुए कही. श्री साहू ने कहा कि रेल मंडल में वैगनों, ट्रैक एवं ओएचई की मरम्मती कार्य सफलतापूर्वक हो रहा है.

Also Read: Indian Railways/IRCTC News : रांची और हटिया से जयनगर एक्स, गरीब रथ समेत 10 जोड़ी ट्रेनों पर ये है लेटेस्ट अपडेट
अक्तूबर में बढ़ेगी यात्री ट्रेनों की संख्या

रेलवे में स्पेशल एवं पार्सल ट्रेनें चल रही है. हावड़ा- अहमदाबाद सुपर फास्ट, हावड़ा- मुंबई एक्सप्रेस व अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अक्तूबर माह में और अधिक यात्री ट्रेनें चलेंगी. डीआरएम श्री साहू ने कहा कि यात्री ट्रेनों (Passenger trains) को चलाने को लेकर रेलवे ने राज्य सरकार से अनुमति देने की आग्रह किया है. राज्य सरकार ट्रेन चलाने की अनुमति दे, तो रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में सुरक्षात्मक व रक्षात्मक उपाय की जायेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय साफ- सफाई अनिवार्य है. 16 से 2 अक्तूबर, 2020 तक रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा (Cleanliness Fortnight) चल रहा है. सभी स्टेशनों, कॉलोनियों व ट्रैक की साफ- सफाई हो रही है.

उपलब्धियों पर डीआरएम ने काटा केक

चक्रधरपुर में रेल मंडल प्रबंधक श्री साहू एवं रेल अधिकारियों की टीम ने बुधवार को केक काट कर खुशियां मनायी. साथ ही एक- दूसरे को सर्वाधिक माल लदान की उपलब्धियों पर बधाई दी. इस दौरान रेल मंडल में माल लदान की योजना तैयार करने वाले चक्रधरपुर के चीफ कंट्रोलर एमके जेना की सराहना की गयी. वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक श्री भास्कर ने उन्हें केक खिलाया. इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बीके सिन्हा, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनीष कुमार पाठक, वरीय मंडल संरक्षा अशोक अग्रवाला, डीइएन कॉ-ऑर्डिनेशन अनूप पटेल व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें