Human Trafficking Jharkhand: पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर की 2 नाबालिग बालिकाओं को बहला-फुसलाकर काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाने की कोशिश का एक मामला बुधवार (24 अप्रैल) को सामने आया. इस मामले में मनोहरपुर जीआरपी ने सोनुआ निवासी कबीयन जोजो व राजेश बुढ़ को हिरासत में लिया है. जीआरपी आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
Human Trafficking करने वाले 2 लोगों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने बताया कि आरोपी दलाल राजेश व कबीयन दोनों नाबालिग बच्चियों (13 व 15) को उत्कल एक्सप्रेस से बुधवार को दिल्ली ले जाने वाले थे. बुधवार की सुबह आरोपी दोनों बच्चियों को लेकर स्टेशन पहुंचे, जहां प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर ट्रेन का इंतजार क़र रहे थे. इसी दौरान, पुलिस ने गुप्त सूचना पर मनोहरपुर लोकल पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ के साथ दलालों से पूछताछ की. दलालों ने नाबालिगों को दिल्ली ले जाने की बात स्वीकार की.
गोइलकेरा का दानीयाल लोमगा ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मास्टरमाइंड
इसके बाद मनोहरपुर जीआरपी पुलिस ने दोनों दलालों को हिरासत में लिया. पूछताछ में दलालों ने बताया कि खूंटी के बसंत नामक युवक ने उन्हें बच्चियों को दिल्ली ले जाने की बात कहते हुए उनका नकली आधार कार्ड बना कर दिया. इसके साथ ही टिकट भी बसंत ने दिया है. दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि बच्चियों को बहला कर दिल्ली ले जाकर काम कराने वाले दलालों का मास्टरमाइंड दानीयाल लोमगा है, जो गोइलकेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

मनोहरपुर रेलवे स्टेशन से जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने पकड़ा
स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस का कर रहे थे इंतजार
काम दिलाने के नाम पर ले जा रहे थे दिल्ली
दोनों बच्चियां मनोहरपुर की, दलाल सोनुआ के रहने वाले
खूंटी के बसंत नामक युवक ने कराया था टिकट
गोइलकेरा का रहने वाला है मास्टरमाइंड दानीयाल लोमगा
उम्र बढ़ाने के लिए बनाया नकली आधार कार्ड
इधर, बच्चियों के आधार कार्ड की जांच की गयी, तो दोनों का आधार कार्ड फर्जी निकला. एक ही युवती के आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ कर दलालों ने दोनों नाबालिगों की उम्र बढ़ा दी थी. जांच के क्रम में आधार कार्ड में नाम व पता सही निकला, पर दोनों के यूआइडी नंबर फर्जी मिले. साथ ही, दोनों की उम्र को 21 वर्ष व 19 वर्ष किया गया था. बच्चियों ने बताया कि उनकी उम्र 13 व 15 वर्ष है.
मामले की पड़ताल की जा रही है. नाबालिग बच्चियों को परिजनों-चाइल्ड लाइन को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है. जबकि आरोपी दलालों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
एतवा मुंडा, प्रभारी, मनोहरपुर जीआरपी
Also Read : रांची की नाबालिग को मानव तस्करों ने दिल्ली में बेचा, AHTU थाना में केस दर्ज