Jharkhand Naxal News Today: पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum News) जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम जिम्कीइकीर-बागान के पास के जंगल से बुधवार को सुरक्षा बलों ने 10 आइइडी (विस्फोटक) और गोइलकेरा थाना क्षेत्र से दो स्पाइक होल बरामद किया. इनमें 3-3 किलो के आठ, पांच किलो का एक और चार किलो का एक आइइडी शामिल है.
सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आइइडी को किया था प्लांट
नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आइइडी प्लांट किया था. पुलिस अधीक्षक आशुतोष ने बताया कि बरामद सभी आइइडी और स्पाइक होल को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया. प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को यह सफलता मिली.
एसपी बोले – नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
सुरक्षा बलों ने गोइलकेरा के हाथीबुरु व लोवाबेड़ा के आसपास पहाड़ी क्षेत्र में रास्ते पर दो स्पाइक होल बरामद किया. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
![झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, टोंटो में 10 आइइडी और गोइलकेरा में 2 स्पाइक होल बरामद 1 Spike Hole Recovered In Goilkera](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/spike-hole-recovered-in-goilkera-1024x640.jpg)
कई शीर्ष नेता सक्रिय हैं कोल्हान के जंगलों में
ज्ञात हो कि नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान में सक्रिय है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पश्चिमी सिंहभूम पुलिस, कोबरा, झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियन की टीम संयुक्त अभियान चला रही है.
इन इलाकों में चल रहा है सुरक्षा बलों का ऑपरेशन
पुलिस गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुइड़ा, छोटा कुइड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरु, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह तथा टोंटो थानांतर्गत हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरु व लुइया के सीमावर्ती क्षेत्र में अभियान चल रही है.
Also Read : चाईबासा में नक्सलियों का तांडव, किया लैंड माइंस विस्फोट