18.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 12:22 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand News: हाथियों की चपेट में आने से बाल-बाल बचे सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा,वन विभाग पर जतायी नाराजगी

Advertisement

सिमडेगा के बिरनिबेडा गांव में हाथी भगाने के दौरान 22 हाथियों के काफी करीब आ गये विधायक भूषण बाड़ा. बताया गया कि इलाके में हाथियों को भगान के लिए बुधवार को दिनभर ग्रामीणों में सामग्री बांटे और रात में मशाल लेकर हाथियों को भगाते रहे. इसी बीच हाथियों के झुंड के काफी करीब आ गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News: सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा हाथियों की चपेट में आने से बाल-बाल बचे. बताया गया कि बुधवार को दिनभर आधा दर्जन गांव में पैदल घूम-घूमकर हाथी भगाने की सामग्री बांटने के बाद सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा देर शाम तक खुद मशाल लेकर हाथियों को भगाते हुए नजर आए. इस दौरान विधायक भूषण बाड़ा बिरनीबेड़ा गांव में हाथियों की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये.

क्या है मामला

बुधवार की रात सात बजे विधायक भूषण बाड़ा बिरनीबेड़ा सहित जोगबहर, थोलकोबेड़ा, टोंगरीटोली, भवरपानी, भण्डार टोली, बिरनीबेड़ा आदि गांव में घूम-घूमकर हाथ में मशाल लेकर पैदल ही हाथियों के झुंड को भगा रहे थे. इसी दौरान बिरनीबेड़ा गांव में लगभग 22 की संख्या में हाथियों का झुंड विधायक के बहुत करीब आ गये थे. किसी तरह विधायक वहां से निकलने में सफल रहे. हालांकि, इसके बाद भी विधायक का हौसला कम नहीं हुआ. वे हाथियों को खदेड़ने में डटे रहे और ग्रामीणों का हौसला बढ़ाते रहे.

ग्रामीणों को हाथी भगाने के लिए बांट रहे सामग्री

विधायक द्वारा दिन के साथ-साथ रात में भी ग्रामीणों के साथ उपस्थित रहने पर ग्रामीणों में हौसला बढ़ा. विधायक बुधवार को दिनभर हाथी प्रभावित ग्रामीणों के साथ ही रहे और उनके बीच हाथी भगाने के लिए जुट का बोरा, मोबिल, ट्रॉच, पटाखा आदि समान बांटते हुए हाथियों को खदेड़ने की रणनीति बनाते रहे. विधायक पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार हाथी प्रभावित गांव पहुंचे हैं. इतना ही नहीं, हाथी के गांव आने के बाद से विधायक के कार्यकर्ता रोजाना ही गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुन रहे हैं.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast News: झारखंड में 11 अक्टूबर तक बारिश से नहीं मिलेगी राहत, जानें जिलावार स्थिति

वन विभाग का नहीं मिला साथ

हालांकि, विधायक के इस प्रयास में वन विभाग का साथ नहीं मिला. जिसपर विधायक ने विभाग के प्रति काफी आक्रोश दिखे. उन्होंने कहा कि वन विभाग के कर्मी लापरवाह हो गए हैं. कुछ दिन पूर्व ही गांव पहुंचकर जल्द हाथियों को खदेड़ने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद भी विभाग के कर्मी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं. ऐसे लापरवाह कर्मियों के कारण ही जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है. विधायक ने कहा कि ऐसे लापरवाह कर्मचारियों की सरकार को जरूरत नहीं. वन कर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं. बंगाल की टीम बुलाकर जल्द से जल्द हाथियों को भगाएं वर्ना बहुत जल्द आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मेरी जनता परेशान है, ऐसे में हम घर बैठे नहीं मना सकते हैं दशहरा का जश्न : विधायक

वहीं, विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि जनता की परेशानी मेरी परेशानी है. दशहारे के जश्न के बीच कई गांवों के ग्रामीण हाथियों के आतंक से परेशान हैं. ऐसे में वे घर बैठे पर्व त्योहार का जश्न नहीं माना सकते. उन्होंने कहा कि वे जनता की तकलीफों को ही दूर करने के लिए राजनीति में आये हैं. उन्होंने बताया हाथियों ने छह घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही घर में रखे अनाज को भी खा गया है.

हाथियों ने आधा दर्जन घरों को किया क्षतिग्रस्त

विधायक भूषण बाड़ा ने बताया कि हाथियों ने आधा दर्जन ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिसमें दिब्यानी केरकेट्टा, जोसेफ बिलुंग, दिलीप बिलुंग, जेवियर बिलुंग, सिरिल बिलुंग, अशोक बिलुंग शामिल है. वहीं, लगभग डेढ़ दर्जन किसानों के खेतों में लगी फसल को भी बर्बाद कर दिया है. विधायक ने जल्द से जल्द प्रभावितों के बीच मुआवजा का वितरण करने की मांग की है. विधायक के साथ हाथी भगाने के दौरान जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, उप प्रमुख सिल्बेस्टर बाघवार विधायक प्रतिनिधि सह जिला प्रभारी तिलका रमन, विधायक प्रतिनिधि नीरोज बड़ा, पाकरटांड़ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा,शशि गुड़िया, विजय स्वराज डुंगडुंग,मुखिया निराली रेखा बरवा सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.

Also Read: Vijayadashami 2022: बारिश भी नहीं रोक पायी रावण को जलने से, आतिशबाजी के बीच साहिबगंज में जल गया रावण

रिपोर्ट : मो इलियास, सिमडेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें