22.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 12:49 pm
22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

क्रिकेट सीनियर बालक में रेड टीम विजयी

Advertisement

ब्रिलिएंट हाई स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिमडेगा.

शहर के सैंपूर स्थित ब्रिलिएंट हाइस्कूल में बाल दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को पारितोषिक वितरण के साथ हुआ. मौके पर कबड्डी, क्रिकेट, 100 मीटर दौड़, तीन पैर की दौड़, मेंढक रेस, मुर्गा लड़ाई, बैलून फोड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. विभिन्न प्रतियोगिताओं में जूनियर व सीनियर ग्रुप में कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. क्रिकेट सीनियर बालक में रेड टीम विजयी हुई, जिसमें विवेक कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. कबड्डी सीनियर बालिका में ब्लू टीम विजयी रही. इसमें अमृता को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. कबड्डी जूनियर बालक में बसंत मैन ऑफ द मैच रहे और कक्षा पांच की टीम विजयी रही. कबड्डी जूनियर बालिका में करीना को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला और इसमें बी टीम विजयी रही. वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतीक, विवेक, छोटू, शमा, मोनिका, सीमा, माज रहमान समेत कई खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया. नागपुरिया संघ के संरक्षक निर्मल कुमार बेसरा, अध्यक्ष सोहन बड़ाइक और सचिव टीपी सिंह ने पुरस्कार दिये. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान दें. प्राचार्य गोरखनाथ सिंह ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर उप प्रधानाचार्य मदन कुमार सिंह, संजय चौधरी, योगेंद्र रोहिल्ला, संत कुमार, मनोज सिन्हा, पुरुषोत्तम कुमार, अमरदीप सिंह, राजू सिंह, मंजु केरकेट्टा, मंजू हेमरोम, मारिया गोरेटी डुंगडुंग समेत अन्य उपस्थित थे.

मीडिया कोषांग की बैठक में पेड न्यूज की समीक्षा

सिमडेगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मीडिया कोषांग, मीडिया सर्टिफिकेशन व मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक के दौरान अखबारों में छपी पेड न्यूज से संबंधित मामलों पर आवश्यक विचार-विमर्श किया गया. साथ ही पेड न्यूज की पहचान कर उम्मीदवार के व्यय खाता में जोड़ने तथा आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कोलेबिरा विस के आरओ सह अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, सिमडेगा विस के आरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग लकड़ा, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो आदि उपस्थित थे.

आम बागवानी का निरीक्षण कर दिये निर्देश

जलडेगा

. बांसजोर व कोंबाकेरा पंचायत क्षेत्र में हरित ग्राम योजना अंतर्गत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के अनन्या आयंगर के नेतृत्व में जिले की टीम ने आम बागवानी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने दर्जनों किसानों द्वारा लगायी गयी आम बागवानी का जायजा लिया. साथ ही आम बागवानी का समुचित देखभाल के संदर्भ में किसानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कहा गया कि आम बागवानी योजना किसानों के लिए भविष्य में आमदनी का जरिया बनेगा. वहीं पर्यावरण के लिए भी लाभप्रद होगा. इस दौरान टीम ने स्थानीय किसानों से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया. मौके पर दोनों पंचायतों के बागवानी सखी, पंचायत सचिव, जनसेवक एवं रोजगार सेवक समेत अन्य मौजूद थे.

पेंशनर समाज की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा

सिमडेगा.

झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा कार्यालय में पेंशनर समाज की बैठक अध्यक्ष इग्नेश तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इग्नेश तिर्की ने कहा कि वर्ष 2024 समाप्ति पर है. हमलोगों को समीक्षा करनी होगा कि हमने साल भर में पेंशनर्स के हित में कौन-कौन सा कार्य किये. सचिव राम कैलाश राम ने धनबाद में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में पारित प्रस्तावों की विस्तृत जानकारी दी. बैठक में 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस सह क्रिसमस मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन पेंशनर भवन में करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पेंशनरों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर साधु मलुवा, ग्लोरिया सोरेंग ने भी अपने विचार व्यक्त किये. राष्ट्रीय गान के बाद बैठक की कार्यवाही समाप्त हुई. बैठक में देवेंद्र प्रसाद तिवारी, योगेंद्र मेहरा, एतवा मांझी, अगस्तुस एक्का, अर्जुन मिस्त्री, नंदलाल राम, सूजन राम, रोसालिया कुल्लू, तैरेसा मिंज, सुशाना बडिंग, ग्लोरिया किड़ो, विक्टोरिया लकड़ा, इमानुएल केरकेट्टा, लेबनार्ड मिंज, श्याम नायण साहू, सुमिरा खाखा, भलेरिया मिंज, परितोष दत्ता, श्याम सुंदर मिश्र, महंत भगत, दुबराज बड़ाईक, मरियाना केरकेट्टा, रुपलेस डुंगडुंग, हेलेना सोरेंग उपस्थित थे.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें