15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:01 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

यातायात नियमों का पालन करें लोग: डीसी

Advertisement

यातायात नियमों का पालन करें लोग: डीसी

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिमडेगा. एक जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसको लेकर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, विधायक भूषण बाड़ा, उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता वाहन को रवाना किया. जिला परिवहन कार्यालय सिमडेगा की ओर से यह कार्यक्रम चलाया जायेगा. बताया कि आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लोग सड़क सुरक्षा मानकों को नहीं अपना रहे हैं. इसको लेकर लोगों को जागरूकता रथ के माध्यम से जागरूक किया जायेगा. इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटना में कमी लाना है. लोगों की जान बहुत कीमती है. विभाग की तरफ से लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वाहन धीरे चलाने, नशा का सेवन कर गाड़ी न चलाने समेत हेलमेट पहन कर वाहन चलाने की अपील करने का कार्य जागरूकता रथ के माध्यम से किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि सिमडेगा जिला सड़क दुर्घटना से काफी ग्रसित है, जिसको देखते हुए सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा. उन्होंने आम जनमानस को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में सहयोग करने व यातायात नियमों को पालन करने की अपील की. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

राज्यस्तरीय टीम ने मनरेगा योजनाओं का किया निरीक्षण

सिमडेगा. रांची से आयी राज्य स्तरीय टीम ने केरसई प्रखंड की बाघडेगा पंचायत का भ्रमण कर मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. पंचायत भवन में मनरेगा योजना अंतर्गत सात रजिस्टर का सही-सही संधारण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही ग्रामसभा का आयोजन पंचायत भवन की जगह गांव में करने का निर्देश दिया गया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान वित्तीय वर्ष 2021-22 से पूर्व के योजना को यथाशीघ्र नियम संगत तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया गया. जिन लाभुकों का पशु शेड पूर्ण कर लिया गया है, उसमें पशु रखने का निर्देश दिया गया. बागवानी योजना में समय-समय पर दवा, खाद, पानी आदि देने का निर्देश दिया गया. योजनाओं में योजना बोर्ड, पीने का पानी, शेड, मेडिकल किट रखने का निर्देश दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को पंचायत भवन में मनरेगा योजना अंतर्गत रजिस्टर का संधारण प्रति सप्ताह कराने को कहा गया. साथ ही क्षेत्र भ्रमण करते हुए मनरेगा योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा लोकपाल मनरेगा को अभिलेखों का सही तरीके से संधारण कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी, लोकपाल मनरेगा, परियोजना पदाधिकारी, मुखिया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक एवं अन्य उपस्थित थे.

क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता : भूषण

सिमडेगा. केरसई प्रखंड के टैंसेर जामटोली नदी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाले उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का विधायक भूषण बाड़ा ने शुक्रवार को शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि पुल के अभाव में अब नदी के दूसरी छोर में बसे दर्जनों गांव बरसात में टापू नहीं बनेंगे व लोगों को अवागमन करने में परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्र में विकास का कार्य लंबी उड़ान भरेगी. क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हमारी प्राथमिकता है. ग्रामीण अपनी समस्याओं को खुल कर रखें, ताकि सभी समस्याओं का समय पर समाधान किया जा सके. उन्होंने कहा कि अपने दूसरे कार्यकाल में क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज होगी. विधायक ने कहा कि सरकारी योजनाओं को तेजी से धरातल में उतारा जा रहा है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जेफरेन केरकेट्टा, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार, मुखिया मुंश खेस, शकील अहमद, मुखिया अगुस्ता डुंगडुंग, मुखिया बसंती लकड़ा, 20 सूत्री अध्यक्ष वाल्टर सोरेंग, 20 सूत्री सदस्य मनोहर प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता चंदन कुमार सिंह, शंभू प्रसाद, पंचायत अध्यक्ष ग्रेगोरी कुल्लू, पंचायत अध्यक्ष अनिल केरकेट्टा, संजय तिर्की, डॉ इम्तियाज हुसैन, शंकर प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, विजय प्रसाद, सुधीर टैंसेर, महेश प्रधान, प्रकाश डुंगडुंग, अनिल, नॉवेल मिंज, सिरोफिना कुल्लू, संजय बा, सुधीर एक्का, जकरियास केरकेट्टा, प्रतिमा कुजूर, नीला नाग, जूली लुगून आदि उपस्थित थे.

स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब व डायमंड क्रिकेट क्लब जीते

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच राधे क्रिकेट क्लब बनाम स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने 245 रन बनाये, जिसमें गुरु शरण सिंह 85 और सचिन सिंह 55 रनों का योगदान दिया. राधे क्रिकेट क्लब की ओर से शारजक झा ने तीन विकेट, अंकित और विकास ने एक-एक विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उतरी राधे क्रिकेट क्लब की टीम 128 रनों पर सिमट गयी, जिसमें अंकित ने सर्वाधिक 23 रन बनाये. स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए आसिफ अली ने चार विकेट लिए. दूसरा मैच डायमंड क्रिकेट क्लब बनाम बिरसा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डायमंड क्रिकेट क्लब की टीम ने 210 रन बनाये, जिसमें ओम ठाकुर 83 और केशव गुप्ता ने 30 रन बनाये. बिरसा क्रिकेट क्लब की ओर से अजीत कुमार ने चार विकेट, गुलशन व अविनाश ने दो-दो विकेट प्राप्त किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिरसा क्रिकेट क्लब की टीम 185 रन पर सिमट गयी. पहले मैच का मैन ऑफ द मैच आसिफ शेख और दूसरे मैच का ओम ठाकुर को दिया गया.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें