15.2 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 12:48 am
15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

My Mati: फिजी और ऑस्ट्रेलिया में संगीत का जादू बिखेरेगा कोलेबिरा का सक्षम तिवारी

Advertisement

My Mati: सक्षम तिवारी 25 दिन के सफर पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से शनिवार को ऑस्ट्रेलिया व फिजी के लिए रवाना हो गया. वहां तराना इंटरनेशनल के बैनर तले टीनएज रॉक स्टार शो में अपना जलवा बिखेरेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

My Mati: झारखंड (Jharkhand News) के सिमडेगा जिला (Simdega District) का छोटा सा प्रखंड है कोलेबिरा. प्रकृति की गोद में बसा है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है. इसी इलाके का सक्षम तिवारी (Saksham Tiwari) संगीत की दुनिया का उभरता सितारा है. अभी सक्षम की उम्र सिर्फ 14 साल है. उसकी सुरीली आवाज का जादू कोलेबिरा से निकलकर ऑस्ट्रेलिया और फिजी तक पहुंच गया है.

- Advertisement -

25 दिन की विदेश यात्रा पर निकला सक्षम तिवारी

सक्षम तिवारी 25 दिन के सफर पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport Ranchi) से शनिवार को ऑस्ट्रेलिया व फिजी के लिए रवाना हो गया. वहां तराना इंटरनेशनल (Tarana International) के बैनर तले टीनएज रॉक स्टार शो (Teenage Rock Star Show) में अपना जलवा बिखेरेगा. अब तक सक्षम ने कोलकाता, मुंबई, झारखंड के अलग-अलग जिलों के अलावा बिहार समेत कई राज्यों में प्रस्तुति दी है. 150 शहरों में उसके कार्यक्रम हो चुके हैं.

Also Read: झारखंड के कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी का दावा, बोले- मुझे भी मंत्री पद के साथ मोटी रकम का मिला था ऑफर
150 लाइव शो कर चुका है सक्षम तिवारी

सक्षम तिवारी ने 150 से अधिक लाइव शो किये हैं. वॉयस ऑफ झारखंड रेडियो सिटी जेके इंटरनेशनल का विनर रह चुका है. सा रे गा मा लिटिल चैंप्स सुपरस्टार सिंगर (Sa Re Ga Ma Little Champs Super Star Singer) के मुंबई ऑडिशन में भाग ले चुका है. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषा में भी एक से बढ़कर एक संगीत सक्षम ने पेश की है. सावन के महीनों में अपनी सुरीली आवाज का जादू दूरदर्शन चैनल में बिखेरने पर खुब वाहवाही लूटी.

अनूप जलोटा के साथ पेश कर चुका है कार्यक्रम

रामरेखा महोत्सव में सिमडेगा के तत्कालीन उपायुक्त विजय कुमार और एसपी राजीव रंजन के प्रयास से बड़े कलाकार श्रद्धा दास, मालिनी अवस्थी, पूजा भट्ट, अनूप जलोटा के साथ मंच साझा कर अपनी गायकी से सभी को मंत्रगुग्ध कर दिया. यूट्यूब चैनल में भी सक्षम के गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

माता पिता ने आगे बढ़ाया

सक्षम ने 4 वर्ष की उम्र में ही अपने मामा, जो स्टेज सिंगर थे, से प्रेरित होकर संगीत की दुनिया में कदम रखा था. शुरुआत ऑर्केस्ट्रा में गाने से की. माता निशा तिवारी तथा पिता उपेंद्र तिवारी ने भी सक्षम को गायिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया. सक्षम को मंच मिलता गया. वह आगे बढ़ता गया.

कई भाषा में गीत गाता है कोलेबिरा का लाल

क्षेत्रीय भाषा में भी उसके गाने की डिमांड बढ़ती गयी. बता दें कि सक्षम बांग्ला, भोजपुरी, हिंदी, नागपुरी के साथ-साथ और कई भाषाओं में गीत गाता है. यूट्यूब में सक्षम का गाना अपलोड होने पर इंटरनेशनल तराना के ऋषिकेश करण ने उससे संपर्क किया. सक्षम के गानों से प्रभावित होकर ऋषिकेश करण ने अपने इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर सक्षम को गाने का मौका दिया है.

16 देशों के संगीत प्रेमी जुड़े हैं तराना से

तराना से 14-16 देशों के संगीत प्रेमी जुड़े हैं. धीरे-धीरे इस प्लेटफॉर्म पर भी सक्षम की मांग बढ़ती गयी. सक्षम 16 से 19 सितंबर के बीच फिजी में और 24 सितंबर व 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में तराना इंटरनेशनल टीनएज रॉक स्टार शो में भाग लेकर रॉक स्टार बनने जा रहा है. फिजी में इंडियन हाई कमीशन उन्हें सम्मानित करेगा.

रिपोर्ट- रविकांत साहू

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें