21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:57 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक मामलों का हो निष्पादन : राजीव

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक मामलों का हो निष्पादन : राजीव

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिमडेगा.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिला स्तरीय आपराधिक चोट मुआवजा समिति व जिला निगरानी समिति की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा ने विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान मंडल कारा में जेल अदालत के साथ मेडिकल जांच कैंप लगाने पर चर्चा हुई. बैठक में पीड़ितों को समय से विक्टिम कंपनसेशन स्कीम का लाभ देने की बात कही गयी. पीडीजे ने कहा कि सभी आवश्यक प्रक्रिया और जांच पूरी होने के बाद पीड़ितों को योजना का लाभ दिया जाये. पीडीजे सिन्हा ने कहा कि 14 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो, इसके लिए सभी विभागों का सहयोग जरूरी है. बैठक में कहा गया कि 12 जनवरी को प्राधिकार द्वारा मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में जिला प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाये. प्राधिकार के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा. इसके लिए सभी विभागों को निर्देश दिये जायेंगे. लंबे दिनों तक अदालत में उपस्थित नहीं होने वाले अभियुक्तों को समय से अदालत में पेशी के लिए विशेष टीम गठित करें. प्राधिकार के सदस्य एसपी सौरभ ने कहा कि विशेष टीम नोटिस तामिला करने का काम करेगी. बैठक में सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान को निर्देश दिया गया कि प्लेस ऑफ सेफ्टी, अटल क्लिनिक और जेल में समय समय पर मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलायें. नगर परिषद को शहर में फॉगिंग करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एडीजे नरंजन सिंह, सीजेएम मनीष कुमार, सचिव मरियम हेमरोम समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

कांग्रेस ने चलाया संविधान बचाओ अभियान

सिमडेगा.

कोलेबिरा प्रखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाओ अभियान चलाया. मौके पर कांग्रेसियों ने रणबहादुर चौक से लेकर प्रखंड कार्यालय तक जुलूस निकाला. इस दौरान संविधान की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे, आरक्षण की रक्षा संविधान की गारंटी, एक संविधान समानता का अभियान, संविधान को बचाना है सामाजिक न्याय लाना है आदि नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, प्रखंड प्रभारी अनूप लकड़ा, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष रावेल लकड़ा, जिला प्रतिनिधि समी आलम, प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, श्यामलाल प्रसाद, ठेठईटांगर प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, जमीर अहमद, फुलकेरिया डांग, पश्चिम मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाडी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष जोसेफ सोरेंग, पूर्व अध्यक्ष सुनील खड़िया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष तजमुल अहमद, महिला अध्यक्ष महिमा डांग, लूथर सुरीन सुमन गुड़िया, मनोज डुंगडुंग, कंदरू नायक, कोमल बागे अरुण बागे, बसंत केरकेट्टा, एरेन केरकेट्टा, रोशन केरकेट्टा, लोंगोया डुंगडुंग, अशोक लुगून, अल्बिनुस लुगून, विनय बिलुंग, संतोष बा, आंद्रियास कुल्लू, कुलदीप किडो, देवनीश लकड़ा, अमर ज्योति टेटे, पुष्पा जोजो, नीलू केरकेट्टा, ग्रेगोरी सोरेंग, जोर्ज समद, बसंत केरकेट्टा, मृदुल डुंगडुंग आदि उपस्थित थे.

पिछड़ा वर्ग व मूलवासी सदानों के साथ कभी न्याय नहीं हुआ : राजेंद्र

सिमडेगा.

मूलवासी सदान के केंद्रीय अध्यक्ष सह पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य राजेंद्र प्रसाद के सिमडेगा आगमन पर परिसदन में ओबीसी व सदानों ने स्वागत किया. मौके पर राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पिछड़ा वर्ग व मूलवासी सदानों के साथ कभी न्याय नहीं हुआ. उनके साथ नाइंसाफी हो रही है. झारखंड राज्य का निर्माण मूलवासी सदानों व ओबीसी के शहादत से हुआ है. लेकिन राज्य बनने के बाद ओबीसी के आरक्षण को सिमडेगा समेत सात जिलों में शून्य कर दिया गया है. मुखिया, प्रमुख, जिप अध्यक्ष बनने से सदानों कोक वंचित कर दिया गया. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन को ओबीसी, मूलवासी सदानों के सहयोग व समर्थन के कारण जीत मिली है. अब सरकार की जिम्मेदारी है कि वह मूलवासी सदानों व पिछड़ों के साथ न्याय करें. उन्होंने कहा कि 2026 में हर हाल में परिसीमन होना चाहिए और विधानसभा की सीट को 160 व लोकसभा की सीट को 28 होनी चाहिए. परिसीमन होने से वैसे क्षेत्र के सदान व ओबीसी समुदाय के लोग भी सांसद, विधायक ,मुखिया, प्रमुख व जिप अध्यक्ष बनने का मौका मिलेगा. कहा कि सरकार जब तक 1932 या अंतिम सर्वे 1964 को आधार बना कर स्थानीय नीति व नियोजन नीति को परिभाषित नहीं करती है, तब तक संयुक्त बिहार में बने 1983 के नियोजन नीति को लागू करें. मौके पर अरविंद प्रसाद, रमेश महतो, दीप नारायण दास, सुदर्शन सिंह, अनूप केसरी, अनूप प्रसाद, रूपेश प्रसाद, दीपक प्रसाद, राम कृष्णा महतो, नंदलाल प्रसाद, रतन प्रसाद, कुंदन कुमार गुप्ता, उपेंद्र साहू, नंदकिशोर कशेरा, सुमिरन रोतिया, रवि प्रसाद आदि उपस्थित थे.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें