तीन ने फांसी लगायी व एक ने खाया जहर
सिमडेगा.
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक ही दिन में चार लोगों ने आत्महत्या कर ली. इसमें तीन लोगों ने फांसी लगा कर और एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की है. पहला मामला सदर थाना क्षेत्र के ठाकुर टोली का है, जहां ठाकुरटोली निवासी प्रकाश पाणिग्रही जो सिमडेगा-रांची यात्री बस का ड्राइवर था. आज सुबह अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर जाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. दूसरा मामला ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के जोराम खिजुरटांड़ का है, जहां घरेलू समस्याओं से तंग आकर कुलदीप प्रधान ने अपने घर के पास ही महुआ के पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. तीसरा मामला बानो प्रखंड के गिरदा ओपी क्षेत्र का है, जहां एक नाबालिग लड़की ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसके आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. चौथा मामला जपला का है, जहां सनातन डांग नामक एक युवक ने कीटनाशक खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है