फोटो फाइल: 13 एसआइएम: 1-प्रेस को संबोधित करते डॉ रविंद्र सिमडेगा. भारतीय जनता पार्टी के खूंटी लोकसभा प्रभारी डॉ रवींद्र राय ने शनिवार को भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता के माध्यम से कहा कि नफरत फैलाने वालों के बहकावे में ना आयें व भाजपा का साथ दें. हमारी सरकार हर सुख दुख में साथ है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो उस वक्त देश हताश और निराश था. यहां के युवाओं को यह समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे देश का विकास होगा, कैसे युवाओं का भविष्य बेहतर होगा. लेकिन एक कुशल नेतृत्व के साथ 10 साल के बीजेपी सरकार की कड़ी मेहनत का नतीजा रहा कि आज देश विकासशील देशों की श्रेणी में आने लगा है और यहां के युवाओं को एक सुनहरा भविष्य नजर आने लगा है. उन्होंने कहा भाजपा एक विकसित भारत का सपना लेकर एक दृढ़ संकल्प के साथ इस बार लोकसभा चुनाव में आई है. भाजपा देश को विकसित बनाने के लिए एक बार फिर से जनता से सहयोग की अपील कर रही है. उन्होंने कहा कि खासकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इस बार भाजपा का सहयोग करें. किसी भी योजना के लाभ देने में केंद्र सरकार कभी भी भेदभाव नहीं की है. कहा कि नरेंद्र मोदी अपने जन्म दिवस को आदिवासी दिवस के रूप में घोषित कर वीर बिरसा मुंडा की धरती पर आकर तिलक लगाया. मोदी सरकार ने कभी भी किसी जाति धर्म से भेदभाव नहीं किया. श्री राय ने कहा कि खूंटी लोक सभा का देश में विशेष महत्व है. यहां के सांसद अर्जुन मुंडा को केंद्रीय मंत्री बनाया गया ताकि क्षेत्र का विकास हो. श्री मुंडा के प्रयास से ही खूंटी लोक सभा के विकास के लिये चार सौ करोड़ रुपये दिये गये हैं. जिससे विकास हो रहा है. कहा कि इस बार फिर अर्जुन मुंडा को जनता आशीर्वाद दें. मौके पर लोकसभा सह संयोजक ओम प्रकाश साहू, सिमडेगा विधानसभा प्रभारी शैलेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री विमला प्रधान, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, जिला महामंत्री दीपक पुरी, जिला मंत्री तुलसी कुमार साहू, मीडिया सह प्रभारी मुकेश श्रीवास्तव, दुर्ग विजय सिंह देव, मोहन बड़ाईक, जिला कोषाध्यक्ष अनूप प्रसाद, नवीन सिंह, कार्यालय प्रभारी श्री लाल साहू, उपाध्यक्ष सतीश पांडेय आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
नफरत फैलाने वालों के बहकावे में न आयें : रवींद्र राय
Advertisement
भारतीय जनता पार्टी के खूंटी लोकसभा प्रभारी डॉ रवींद्र राय ने शनिवार को भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता के माध्यम से कहा कि नफरत फैलाने वालों के बहकावे में ना आयें
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition