23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

गांधी मैदान में शिल्प व्यापार मेला शुरू

Advertisement

गांधी मैदान में शिल्प व्यापार मेला शुरू

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिमडेगा.

शहर के गांधी मैदान में शिल्प व्यापार मेला शुरू हुआ. उदघाटन विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद शशि गुड़िया ने किया. मेला के निदेशक सुशील उपाध्याय व हितेश कुमार पाठक ने बताया कि शिल्प व्यापार मेला में भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों के हस्त शिल्पकारों द्वारा 50 से 60 स्टॉल लगाये गये हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश मेरठ के खादी के कपड़े, सहारनपुर के गिफ्ट आइटम व फर्नीचर, पानीपत का पर्दा व किचेन वेयर, कोलकाता के हैंडलूम के कपड़े, बनारसी साड़ी, भागलपुर के सूट व ड्रेस मैटेरियल, राजस्थानी अचार, उत्तर प्रदेश भदोई का कारपेट, डॉर्मेट कालीन, लेडीज पर्स, लुधियाना के कॉटन एवं खादी ग्रामोद्योग के कपड़े, दवाइयां, खुर्जा की क्रॉकरी, ब्रांडेड पेंट शर्ट, मुंबई बाजार की लेडिज चप्पल, फिरोजाबाद की कांच की चूड़ियां, जयपुर के माउथ फ्रेशनर, बच्चों के लिए अनेक प्रकार के खिलौने, महिलाओं के लिए सौंदर्य प्रशाधन, आदिवासी हेयर तेल के सामान समेत घरेलू उपयोग में आने वाले सामान शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बाजार सुबह 11 बजे से रात्रि नौ बजे तक खुला रहेगा.

संविधान की रक्षा करने का लिया संकल्प

सिमडेगा.

जलडेगा प्रखंड के लोंबोई में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा, जलडेगा प्रभारी जमीर खान, प्रखंड अध्यक्ष सुशील जड़िया, पंचायत अध्यक्ष शिशिर लुगून के नेतृत्व में संविधान बचाओ अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. इसके बाद संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया तथा सभी लोगों ने संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश के संविधान को बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की अध्यक्षता में बनाया गया है. संविधान बनाने में देश में निवास करने वाले सभी लोगों के हक व अधिकार की रक्षा कैसे हो, इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया है. कहा कि भाजपा संविधान की मूल भावना से छेड़छाड़ करना चाहती है, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है. अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा ने कहा कि बीजेपी की सरकार आदिवासी, हरिजन व पिछड़े लोगों के आरक्षण को संविधान बदल कर खत्म करने की साजिश कर रही है. सरकारी संस्थाओं को निजीकरण कर हमारी सरकारी नौकरी को खत्म करने की साजिश रच रही है. बीजेपी की गलत नीतियों के कारण देश के चंद पूंजीपतियों के पास देश का 70 प्रतिशत रुपये है. बीजेपी संविधान बदल कर हमारी जमीन की रक्षा कवच कानून सीएनटी और एसपीटी एक्ट को भी खत्म करना चाहती है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष शिशिर मिंज, जिला उपाध्यक्ष कृष्णा नाग, जिला अल्पसंख्यक सचिव जमीर हसन, जलडेगा मंडल अध्यक्ष अनिल डांग, घुतबहार पंचायत अध्यक्ष सुनील जोजो, समरोम डांग, विनीता टोपनो, सेवंती टोपनो, एमन टोपनो, गुलशन कंडुलना, इलियास लुगून उपस्थित थे.

ऑटो चालक ने सवारी को चाकू से मार कर किया घायल

जलडेगा.

प्रखंड के लोंबोई देवधारा नाला में एक ऑटो चालक ने ऑटो में बैठे पियोसोकरा निवासी सिरनुस जोजो नामक सवारी पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. घटना के बाद घायल सवारी को छोड़ कर ऑटो चालक ऑटो लेकर कोलेबिरा पथ की ओर फरार हो गया. इस बीच घायल ने कोलेबिरा थाना को घटना की सूचना दी. सूचना के बाद कोलेबिरा पुलिस सतर्क हो गयी तथा भाग रहे ऑटो को बरवाडीह के पास पकड़ लिया. सिरनुस जोजो ने चालक को ऑटो ठीक से चलाने को कहा. इस बीच चालक गुस्से में आ गया और ऑटो में रखी चाकू से उस पर हमला कर घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल सिरनुस जोजो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलडेगा में भर्ती कराया गया है.

लक्ष्य के अनुरूप धान खरीदें : डीसी

सिमडेगा.

उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गोपनीय कक्ष में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक हुई. इसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो व सहायक निबंधक कर्मवीर मेहता उपस्थित थे. बैठक में 15 दिसंबर से शुरू होनेवाले धान खरीदारी के लिए लैंपस में की गयी तैयारियों की जानकारी उपायुक्त ने ली. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति करें. उन्होंने जिले के किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति को लेकर किसानों को नजदीकी लैंपस से टैग करने व किसानों की सहूलियत को देखते हुए सभी राइस मिल को लैंपस के साथ भी टैग करने का निर्देश दिया, जिससे किसानों को धान विक्रय करने में समस्याओं का सामना न करना पड़े. उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में अधिक से अधिक नये किसानों को जोड़ने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने धान की खरीद, उसके रख-रखाव, गोदामों की पंजी संधारण आदि से संबंधित सभी तैयारियां समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें