![Photo: बजरंगबली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर साहिबगंज में भड़की हिंसा की आग 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/4c15b490-6850-4364-b052-446fed3c03d1/jharkhand_riots_sahibganj_violence_cctv_footage_hanuman_mandir.jpg)
साहिबगंज में कुछ असामाजिक तत्वों ने बजरंगबली की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना के बाद जिला में जमकर हंगामा हुआ. प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है.
![Photo: बजरंगबली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर साहिबगंज में भड़की हिंसा की आग 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/c6a961a1-a3b7-4923-a5ee-5673915b1d36/S6.png)
बजरंगबली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के बाद साहिबगंज में जमकर हंगामा हुआ. घटना से नाराज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के समर्थकों ने एनएच80 को जाम कर दिया. इस बीच कुछ लोगों के बीच मारपीट भी हुई.
![Photo: बजरंगबली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर साहिबगंज में भड़की हिंसा की आग 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/7c872c3a-eb1f-4c09-8cc9-c173b77cc4d2/S2.png)
मामले की सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंची और जाम हटाने का प्रयास करने लगी.
![Photo: बजरंगबली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर साहिबगंज में भड़की हिंसा की आग 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/8dab6a2b-9582-4cdf-ad90-de7df04042a4/s8.png)
इस बीच पुलिस को थोड़ा बल प्रयोग भी करना पड़ा. जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. जिसके बाद राजमार्ग से जाम हटाया जा सका.
![Photo: बजरंगबली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर साहिबगंज में भड़की हिंसा की आग 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/4d5f3118-b001-4d06-aeaf-4fdc33c441eb/S1.png)
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के नेतृत्व में फ्लैगमार्च भी किया गया. इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
![Photo: बजरंगबली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर साहिबगंज में भड़की हिंसा की आग 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/9445c24a-ea6f-4428-944e-091439f627bb/S3.png)
स्थिति को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है, जिसमें जिला के सभी थाना के प्रभारियों के साथ, 64 जमादार, जैप-9 की 60 महिला जवान और जैप-1 एसआईआरबी के 200 जवान शामिल हैं. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए जिला मुख्यालय के सभी सरकारी पदाधिकारी भी सड़क पर उतरे हैं. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
![Photo: बजरंगबली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर साहिबगंज में भड़की हिंसा की आग 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/998c564b-3483-4879-a049-1e0b80cafd7a/S7.png)
इधर मैट्रिक की परीक्षा जारी है. तनावपूर्ण माहौल के बीच छात्र परीक्षा देने के लिए सेंटर पहुंच रहे हैं.