16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:17 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandSahibganjछाती में लगी एक गोली ने ले ली जान, एक्सपर्ट किलर की...

छाती में लगी एक गोली ने ले ली जान, एक्सपर्ट किलर की भूमिका तो नहीं

- Advertisment -

राजमहल/तीनपहाड़. तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लालवन बाइपास के समीप सोमवार को दिन के 10:45 बजे व्यवसायी शालीग्राम मंडल की गोली मारकर लगभग 15 लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिया. हालांकि अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने शालीग्राम मंडल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा करके मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट अस्पताल को दी, जिसके उपरांत अस्पताल के चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. छाती के बायीं तरफ गोली काफी करीब से मारने की बात कही जा रही है. चर्चा है कि किसी एक्सपर्ट किलर ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल पर खून के निशान भी नहीं है. हालांकि पुलिस घटनास्थल एवं परिजनों से पूछताछ कर जांच में जुटी है. पूर्व से घात लगाये बैठे थे अपराधी आसपास धान की फसल काट रहे लोगों के मुताबिक सड़क पर कोई खास गतिविधि नहीं थी. व्यवसायी शालीग्राम मंडल अपनी धीमी चाल में बाइक चलाते हुए आवागमन करते थे, जिसका लाभ उठा कर पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये. एलसीटी में सवार यात्रियों की हुई जांच घटना के तुरंत बाद झारखंड-पश्चिम बंगाल गंगा नदी पर चलने वाले फेरी सेवा में एलसीटी यात्रियों को लेकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रही थी. कुछ दूरी जाने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से घाट प्रबंधन को एलसीटी वापस करने का निर्देश दिया गया. घाट पर पहुंचते ही सभी यात्रियों की जांच की गयी. इसके अलावा आवागमन करने वाले नाव की भी जांच हुई. सभी सीमावर्ती इलाके में थाना पुलिस ने सघन जांच शुरू कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस एसडीपीओ बरहरवा के नेतृत्व में राजमहल पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है. संबंधित मार्ग के आसपास के कई चिह्नित स्थलों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

राजमहल/तीनपहाड़. तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लालवन बाइपास के समीप सोमवार को दिन के 10:45 बजे व्यवसायी शालीग्राम मंडल की गोली मारकर लगभग 15 लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिया. हालांकि अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने शालीग्राम मंडल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा करके मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट अस्पताल को दी, जिसके उपरांत अस्पताल के चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. छाती के बायीं तरफ गोली काफी करीब से मारने की बात कही जा रही है. चर्चा है कि किसी एक्सपर्ट किलर ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल पर खून के निशान भी नहीं है. हालांकि पुलिस घटनास्थल एवं परिजनों से पूछताछ कर जांच में जुटी है. पूर्व से घात लगाये बैठे थे अपराधी आसपास धान की फसल काट रहे लोगों के मुताबिक सड़क पर कोई खास गतिविधि नहीं थी. व्यवसायी शालीग्राम मंडल अपनी धीमी चाल में बाइक चलाते हुए आवागमन करते थे, जिसका लाभ उठा कर पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये. एलसीटी में सवार यात्रियों की हुई जांच घटना के तुरंत बाद झारखंड-पश्चिम बंगाल गंगा नदी पर चलने वाले फेरी सेवा में एलसीटी यात्रियों को लेकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रही थी. कुछ दूरी जाने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से घाट प्रबंधन को एलसीटी वापस करने का निर्देश दिया गया. घाट पर पहुंचते ही सभी यात्रियों की जांच की गयी. इसके अलावा आवागमन करने वाले नाव की भी जांच हुई. सभी सीमावर्ती इलाके में थाना पुलिस ने सघन जांच शुरू कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस एसडीपीओ बरहरवा के नेतृत्व में राजमहल पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है. संबंधित मार्ग के आसपास के कई चिह्नित स्थलों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें