40.7 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025 | 03:58 pm

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

आटा चक्की चलानेवाला का बेटा सुमित बना जिला टॉपर

Advertisement

जैक का रिजल्ट हुआ जारी

Audio Book

ऑडियो सुनें

राजमहल. जैक का रिजल्ट शुक्रवार को ऑनलाइन जारी किया गया. इसमें जिले का टॉपर छात्र के रूप में नया बाजार निवासी शंकर कुमार चौधरी के पुत्र राजमहल प्लस टू जेके उच्च विद्यालय का छात्र सुमित कुमार चौधरी रहा. सुमित 477 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान पर रहा. उसके पिता शंकर कुमार चौधरी अपने घर पर ही आटा-चक्की चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. मां माया देवी गृहिणी है. सुमित ने बताया कि वह भविष्य में पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहता है, उसने अपने सफलता का श्री माता-पिता के साथ-साथ अपने स्कूल के प्राचार्य अभिजीत कुमार, ट्यूशन शिक्षक विश्वजीत शील एवं राहुल दास को दिया. कहा कि इन सभी गुरुजनों के मार्गदर्शन एवं माता-पिता के हिम्मत से आज यह सफलता मिली है. जिला में टॉपर होने के कारण राजमहल के विभिन्न समाजसेवी व परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उसे बधाई दी. लोगों ने कहा कि राजमहल के लिए यह गौरवान्वित क्षण है. गुदड़ी के लाल ने किया कमाल, मजदूर का बेटा आलोक ने लाया चौथा स्थान साहिबगंज नगर में दुसरे की वेल्डिंग दुकान में वेल्डिंग करने वाले मजदूर पप्पू शर्मा के बेटे ने जिले में चौथा स्थान लाकर परिवार का नाम रोशन किया है. सफलता प्राप्त करने वाले छात्र आलोक कुमार के पिता पप्पू शर्मा और माता प्रतिमा देवी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. अपने बेटे की सफलता पर भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ने में ठीक था, जहां आसपास के बच्चे स्कूल के बाद खेलने और बाजार में घूमने का काम करते थे तो ये पढ़ता था.आलोक कुमार की पढ़ाई राजस्थान इंटर विद्यालय में हुई . कहा कि मेरा सपना पायलट बनने का है. विज्ञान की पढ़ाई करना चाहती हूं : समीक्षा मैट्रिक परीक्षा में 94. 27 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पांचवें स्थान पर रहने वाली समीक्षा कुमारी संत जेवियर हिंदी की छात्रा है. अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने विद्यालय के शिक्षक के साथ-साथ अपने पिता प्रदीप विश्वकर्मा को दिया. तालबन्ना काली मंदिर के निकट की रहने वाली समीक्षा के पिता प्रदीप विश्वकर्मा प्राइवेट ट्यूटर हैं. समीक्षा कुमारी ने कहा कि वह विज्ञान लेकर आगे पढ़ाई करना चाहती है. रिया कुमारी बनना चाहती है डॉक्टर मंडरो. मिर्जाचौकी उच्च विद्यालय की छात्रा रिया कुमारी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल सहित जिले का नाम रोशन किया है. रिया के पिता कमल यादव गाड़ी चलाने का कार्य करते हैं. जबकि माता सुनैना देवी गृहिणी है. वही रिया का कहना है कि आगे और पढ़ाई करने के बाद डॉक्टर बनकर लोगों का सेवा करना चाहती है. सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व दादा को दिया है. प्रवासी मजदूर के बेटे को डॉक्टर बनने का लक्ष्य : निरंजन राजमहल. राजमहल प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के वैसे छात्र जिनके पिता राज्य से बाहर जाकर प्रवासी मजदूर के रूप में कार्य करते हैं. कड़ी मेहनत कर जिला में आठवां व दसवां स्थान प्राप्त कर अपने पिता-माता एवं परिवारजनों के साथ-साथ सभी का नाम रोशन करते हुए जिला में परचम लहराया है. मंगलहाट डेढ़गामा निवासी राजेंद्र मंडल का पुत्र निरंजन मंडल 468 अंक लाकर जिले में आठवां स्थान पर रहा उसने अपने सफलता का श्रेय पिता के अलावे माता सोनिका देवी एवं ब्राइट फ्यूचर कोचिंग सेंटर के शिक्षक जयदेव मंडल, परमानंद मंडल एवं अजय मंडल को दिया. परिजन व शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बधाइयां दी. निरंजन ने बताया कि उसके पिता केरल में मजदूरी का कार्य करते हैं. निरंजन ने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहता है. वहीं योगीचक उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरकंडा के छात्र सुमित रविदास जो 466 अंक लाकर जिले में दसवां स्थान पर रहा . आगे की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बनना चाहती है : सोनम बोरियो. सोनम प्रिया ने 10वीं बोर्ड में अच्छा प्रदर्शन किया है. सोनम के पिता राजेश ठाकुर एलआइसी एजेंट है. वहीं माता प्रतिमा देवी गृहिणी है. सोनम प्रिया बताती है कि उसकी सफलता में उसके माता-पिता और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. सोनम प्रिया ने जिले में 7वां स्थान प्राप्त की है. सोनम आगे की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बनना चाहती है. सोनम के अच्छे प्रदर्शन से परिजनों ने खुशी जाहिर की है, उसके पिता-माता ने मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. आइएएस अधिकारी बनना चाहती है आंचल कुमारी बोरियो. आंचल कुमारी ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने शिक्षक मोहन भगत को दिया है. बताती है कि आगे इंटरमीडिएट साइंस मैथेमेटिक्स से पढ़ाई करेगी. आईएएस अधिकारी बनना चाहती है. दूसरा लक्ष्य शिक्षिका बनना है. इधर, आंचल को उसके माता-पिता ने मिठाई खिलाकर कर उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया.

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels